डंपिंग यार्ड का जायजा लेने झिरी पहुंचे बंधु तिर्की, कहामक्खी-मच्छरों के प्रकोप पर लगाम नहीं लगी, तो होगा आंदोलनतसवीर सुनील गुप्ता की रांची. रांची नगर निगम द्वारा बनाये गये डंपिंग यार्ड का जायजा लेने के लिए बुधवार को पूर्व विधायक बंधु तिर्की झिरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डंपिंग यार्ड के आसपास में बसे मोहल्ले झिरी, मनातू व कमड़े के लोगों से बात की. स्थानीय लोगों ने इस दौरान श्री तिर्की को बताया कि कचरे की बदबू के कारण जीना मुहाल हो गया है. लोगों की शिकायत सुन कर श्री तिर्की ने कहा कि यह नगर निगम का दायित्व है कि वह डंपिंग यार्ड के आसपास के लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराये. यहां नियमित रूप से फॉगिंग हो, साथ ही मक्खी-मच्छरों जन्म न ले, इसके लिए कैमिकल का भी छिड़काव करे. श्री तिर्की ने कहा कि नगर निगम अगर मक्खी-मच्छरों के प्रकोप पर लगाम नहीं लगा पाता है, तो आने वाले समय में यहां सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जायेगा. फिर एक भी कचरा गाड़ी को कचरा डंप नहीं करने देंगे.
बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराये निगम
डंपिंग यार्ड का जायजा लेने झिरी पहुंचे बंधु तिर्की, कहामक्खी-मच्छरों के प्रकोप पर लगाम नहीं लगी, तो होगा आंदोलनतसवीर सुनील गुप्ता की रांची. रांची नगर निगम द्वारा बनाये गये डंपिंग यार्ड का जायजा लेने के लिए बुधवार को पूर्व विधायक बंधु तिर्की झिरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डंपिंग यार्ड के आसपास में बसे मोहल्ले झिरी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement