फोटो हैरांची. बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की छमाही बैठक इलाहाबाद बैंक के संयोजन में हुई. बैंक का उदघाटन गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के प्रभारी उप निदेशक निर्मल कुमार दूबे व नराकास के अध्यक्ष सह क्षेत्र महाप्रबंधक पार्थदेब दत्त ने किया. श्री दत्त ने कहा कि बैंकों द्वारा राजभाषा के प्रयोग की दिशा में अच्छा कार्य किया जा रहा है. बैठक में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के लिए बैंकों को पुरस्कृत किया गया. वित्त वर्ष 2014-15 के लिए प्रथम पुरस्कार इलाहाबाद बैंक व विजया बैंक, द्वितीय पंजाब नेशनल बैंक व सिडबी, तृतीय केनरा बैंक व कॉरपोरेशन बैंक को दिया गया. वित्त वर्ष 2013-14 के लिए पहला पुरस्कार यूको बैंक व आंध्रा बैंक, दूसरा भारतीय स्टेट बैंक व स्टेट बैंक ऑफ पटियाला तथा तीसरा पुरस्कार बैंक ऑफ इंडिया व सिंडीकेट बैंक को मिला. इसके अलावा प्रोत्साहन पुरस्कार इंडियन ओवरसीज बैंक, यूनियन बैंक को दिया गया. इलाहाबाद बैंक के सहायक महाप्रबंधक अजित कुमार झा ने कहा कि बैंक नराकास की आयु अभी कम है, लेकिन परिपक्वता कम नहीं है. बैठक का नाबार्ड की सहायक महाप्रबंधक संचालन हरीता एम माडवाह ने संचालन किया. बैठक में विभिन्न बैंकों के कार्यालय प्रमुख व राजभाषा अधिकारी उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
नराकास की बैठक में बैंक हुए सम्मानित
फोटो हैरांची. बैंक नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की छमाही बैठक इलाहाबाद बैंक के संयोजन में हुई. बैंक का उदघाटन गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग के प्रभारी उप निदेशक निर्मल कुमार दूबे व नराकास के अध्यक्ष सह क्षेत्र महाप्रबंधक पार्थदेब दत्त ने किया. श्री दत्त ने कहा कि बैंकों द्वारा राजभाषा के प्रयोग की दिशा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement