नयी दिल्ली. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि ईरान के खिलाफ प्रतिबंध हटने से तेल के अंतरराष्ट्रीय दाम में कमी आयेगी और भारत को इसका लाभ मिलेगा. भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश होने के साथ चीन के बाद ईरानी तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार हैं. वर्ष 2014-15 में ईरान से 1.1 करोड़ टन कच्चा तेल का आयात किया गया. हालांकि, प्रधान ने इस बारे में कुछ नहीं कहा कि क्या ईरान से प्रतिबंध हट जाने के बाद भारत तेल का आयात बढ़ायेगा. पिछले दो वित्त वर्ष से यह 1.1 करोड़ टन पर स्थिर है. उन्होंने कहा, देखते हैं. यह (आयात में वृद्धि) कई वाणिज्यिक मुद्दों पर निर्भर करता है. लेकिन, एक बात स्पष्ट है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम युक्तिसंगत रहेंगे. मुझे विश्वास है कि कीमत यथोचित होगी. यहां उद्योग के एक कार्यक्रम में प्रधान ने कहा कि तेल कीमतों में कमी से रिटर्न कम होने के कारण उत्खनन एवं उत्पादन कारोबार पर कुछ असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि यह एक चुनौती है.
BREAKING NEWS
परमाणु समझौते से भारत को होगा फायदा : प्रधान
नयी दिल्ली. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को कहा कि ईरान के खिलाफ प्रतिबंध हटने से तेल के अंतरराष्ट्रीय दाम में कमी आयेगी और भारत को इसका लाभ मिलेगा. भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा तेल उपभोक्ता देश होने के साथ चीन के बाद ईरानी तेल का दूसरा सबसे बड़ा खरीदार हैं. वर्ष 2014-15 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement