27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल में 31 मंत्री पहुंचे मोदी की काशी

एजेंसियां, लखनऊ नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके संसदीय इलाके वाराणसी में केंद्रीय मंत्रियों का लगातार आना-जाना बना हुआ है. मोदी के पीएम बनने के बाद से अब तक 31 मंत्री वाराणसी के 129 दौरे कर चुके हैं. एक आरटीआइ से मिली जानकारी के अनुसार बीते साल 26 मई 2014 से 30 जून […]

एजेंसियां, लखनऊ नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके संसदीय इलाके वाराणसी में केंद्रीय मंत्रियों का लगातार आना-जाना बना हुआ है. मोदी के पीएम बनने के बाद से अब तक 31 मंत्री वाराणसी के 129 दौरे कर चुके हैं. एक आरटीआइ से मिली जानकारी के अनुसार बीते साल 26 मई 2014 से 30 जून 2015 तक मंत्रियों के अलावा 144 वरिष्ठ अधिकारी भी अपने-अपने प्रोजेक्ट्स के लिए वाराणसी पहुंच चुके हैं. इनमें 27 विभिन्न मंत्रालयों के 56 सचिव स्तरीय और संयुक्त सचिव स्तरीय स्तर के अधिकारी हैं.मनोज सिन्हा अव्वलरेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा 52 बार वाराणसी जा चुके हैं. अपने संसदीय क्षेत्र गाजीपुर जाते समय वह वाराणसी जरूर रु कते हैं. हाल ही में अपने दौरे के दौरान उन्होंने रेलवे विकास योजनाओं और अन्य योजनाओं के विकास की जानकारी वाराणसी में ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने मनोज सिन्हा, कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार और पर्यटन मंत्री महेश शर्मा को निर्देश दिया है कि वे लोगों की बात सुनने के लिए कम से कम महीने में एक बार जरूर उनके संसदीय क्षेत्र जाएं और लोगों को समय दें. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग उपक्र म के मंत्री कलराज मिश्र भी 16 बार वाराणसी जा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने इलाके में लघु उद्योगों के विकास के लिए कई बैठकें की हैं.मोदी दो बार आयेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं दो बार वाराणसी आये हैं. उन्होंने बीते साल अक्टूबर और इस साल जून में अपना एक दौरा स्थगित भी किया. अब उम्मीद है कि मोदी गुरु वार को जब वाराणसी आयेंगे, तो कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें