रांची: हाइ क्यू इंटरनेशनल स्कूल की छात्र विदिशा के साथ हॉस्टल में गलत होता था. उसके ऊपर प्रयोग किये जाते थे. इससे उसकी मानसिक स्थिति आत्महत्या करने तक जा पहुंची. विदिशा की मौत के लिए स्कूल प्रबंधन के दूसरे लोग भी जिम्मेदार हैं. ऐसे कई सवाल हैं, जिसका जवाब हाई क्यू इंटरनेशनल स्कूल को संचालित करने वाली संस्था वर्ल्ड बुद्धा फाउंडेशन के चेयरमैन हरिनारायण चतुव्रेदी उर्फ हरीश सांकृत्यान के पास है. पुलिस कीपेकर सर को भी नहीं पकड़ पायी है, जिसे श्री चतुव्रेदी के साथ मामले में अभियुक्त बनाया गया है.
कीपेकर सर हाइ क्यू इंटरनेशनल स्कूल में एडमिनिस्टेरियल ऑफिसर हैं. विदिशा की मौत गत 13 सितंबर को हुई थी. घटना के 24 दिन बीत गये हैं, लेकिन रांची पुलिस हरिनारायण चतुव्रेदी तक नहीं पहुंच पायी है. हरिनारायण चतुर्वेदी को ढूंढने में पुलिस कोई दिलचस्पी नहीं ले रही है.
पुलिस ने दिया भागने का मौका
विदिशा की मौत के दिन ही उसके पिता ने बरियातू थाने में हरिनारायण चतुव्रेदी के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. लेकिन पुलिस ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. यही कारण है कि दो दिन बाद हरिनारायण चतुव्रेदी ने चुटूपालू स्थित संस्था के दूसरे स्कूल में एक स्थानीय टीवी चैनल से बात की, जिसका प्रसारण भी हुआ. जिसके बाद से वह फरार हैं. साफ है कि पुलिस विदिशा की मौत के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार हरिनारयण चतुव्रेदी को खोजने की कोशिश नहीं कर रही है. एक तरह से पुलिस ने उन्हें भाग निकलने का मौका दिया. अगर पुलिस कोशिश करती, तो वे जरूर पकड़े जाते. पुलिस की यह सुस्ती लोगों की समझ से परे है.