Advertisement
पालकोट के बीडीओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
रांची/गुमला : रांची से गुमला गयी निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को पालकोट प्रखंड के बीडीओ सतीश कुमार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. वह मनरेगा मेठ मुकूट एक्का से रिश्वत ले रहे थे. मनरेगा के तहत बन रही सड़क में मजदूरी भुगतान करने के एवज में घूस मांगा थी. […]
रांची/गुमला : रांची से गुमला गयी निगरानी विभाग की टीम ने मंगलवार को पालकोट प्रखंड के बीडीओ सतीश कुमार को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया. वह मनरेगा मेठ मुकूट एक्का से रिश्वत ले रहे थे. मनरेगा के तहत बन रही सड़क में मजदूरी भुगतान करने के एवज में घूस मांगा थी.
मुकूट एक्का की शिकायत पर निगरानी की टीम ने जाल बिछाया. मुकूट ने कार्यालय में जाकर केमिकल लगे नोट बीडीओ के दिये. निगरानी की टीम मौके पर पहुंची और बीडीओ सतीश कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया. निगरानी की टीम दो घंटे तक पूछताछ व जांच के बाद आरोपी बीडीओ को रांची ले गयी. इससे पहले बीडीओ के पालकोट स्थित क्वार्टर व गुमला के किराये के मकान में छापेमारी की. रांची से आयी निगरानी टीम में डीएसपी, दो इंस्पेक्टर व 15 जवान शामिल थे.
घूस के कारण रोक दी थी मजदूरी : मेठ मुकूट एक्का ने बताया कि बंगरू पंचायत के पेटसेरा गांव में डेढ़ किमी मिट्टी मोरम सड़क 5,76,150 रुपये की लागत से बन रही थी. मजदूरी लंबे समय से रुका था.
बीडीओ से मजदूरी भुगतान का आग्रह किया गया, तो उन्होंने कहा, पहले 10 हजार रुपये घूस दो, तब काम होगा. मेठ ने निगरानी विभाग को लिखित शिकायत की थी. बीडीओ पर डीसी व डीडीसी के नाम पर भी घूस लेने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement