23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी रोकने में सीआइएसएफ व आरपीएफ अक्षम

अमन तिवारी रांची : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधिकारियों ने बरकाकाना- बरवाडीह रेलवे मार्ग समेत खलारी और मैकलुस्कीगंज से विभिन्न रेलवे साइडिंग की मालगाड़ी से कोयला चोरी होने के संबंध में जांच रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट सीआइडी रांची टीम के इंस्पेक्टर मदन मोहन ने सीआइडी मुख्यालय को भेजा है. सीआइडी ने अपनी जांच […]

अमन तिवारी
रांची : अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के अधिकारियों ने बरकाकाना- बरवाडीह रेलवे मार्ग समेत खलारी और मैकलुस्कीगंज से विभिन्न रेलवे साइडिंग की मालगाड़ी से कोयला चोरी होने के संबंध में जांच रिपोर्ट तैयार की है.
रिपोर्ट सीआइडी रांची टीम के इंस्पेक्टर मदन मोहन ने सीआइडी मुख्यालय को भेजा है. सीआइडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा मालगाड़ी से कोयला चोरी करने की बात को सही पाया है.
जांच रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है कि बड़े पैमाने पर कोयला चोरी होने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. रेलवे साइडिंग पर सीआइएसएफ और आरपीएफ के जवानों की डय़ूटी रहती है. इसके बावजूद कोयले की चोरी हो रही है. इससे स्पष्ट है कि सीआइएसएफ और आरपीएफ के जवान कोयला चोरी रोकने में सक्षम नहीं हैं. इस वजह से कोयले की चोरी हो रही है.
कैसे होती है मालगाड़ी से कोयले की चोरी
सीआइडी ने अपनी जांच रिपोर्ट में लिखा है कि मालगाड़ी स्टेशन से पहले आऊटर सिग्नल पर खड़ी रहती है. वहां आस-पास के ग्रामीण मालगाड़ी पर चढ़ते हैं और कोयला नीचे फेंकते हैं.
मालगाड़ी के निकल जाने के बाद ग्रामीण कोयला एकत्र कर इसे साइकिल और मोटरसाइकिलवाले को बेच देते हैं. रिपोर्ट के अनुसार कोयले की अधिकतर चोरी रेलवे साइडिंग से की जाती है. राय रेलवे साइडिंग राय रेलवे स्टेशन के बगल में है. वहां सीसीएल द्वारा कोयला साइडिंग में लाया जाता है. कोयला पिपरवार, अशोका, पुरनीडीह खदान और केडीएच खदान से डंपर से पहुंचाया जाता है.
आजीविका का साधन
सीआइडी की रिपोर्ट के अनुसार खलारी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जो रेलवे साइडिंग है, वहां से कोयले की चोरी मायापुर, हुरांव, बाजारटांड़ और दूसरे गांव के लोग करते हैं. चोरी में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. सभी लोग 24 घंटे कोयला चोरी में जुटे रहते हैं. यही इनकी रोजी-रोटी और आजीविका का साधन है. कोयला चोरी को रोकने के लिए सीआइएसएफ और आरपीएफ के जवानों को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें