सॉफ्टवेयर से जुड़ी हैं सारी लाइटेंजेरेडा से होती है मॉनिटरिंगवरीय संवाददाता, रांची बरियातू रोड में राजभवन से बूटी मोड़ तक लगायी गयी एलइडी स्ट्रीट लाइट हाइटेक है. लाइटों की मॉनिटरिंग डोरंडा कुसई कॉलोनी स्थित जेरेडा के कार्यालय से होती है. सारे स्ट्रीट लाइट एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से इस कार्यालय से जुड़े हुए हैं. एक भी लाइट फ्यूज होगी, तो इसकी सूचना तत्काल मिल जायेगी. जेरेडा के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि राजभवन से बूटी मोड़ तक कुल 352 एलइडी स्ट्रीट लाइटें लगायी गयीं हैं. सभी लाइटों के पैनल में एक माइक्रो चिप लगा है जो सॉफ्टवेयर से जुड़ा हुआ है. फ्यूज होने अथवा खराब होने की स्थिति में कार्यालय में लगे कंप्यूटर के माध्यम से पता चला जायेगा. इस लाइट में ऑन-ऑफ के लिए ऑटो सेटिंग है. परियोजना निदेशक ने बताया कि एनर्जी सेविंग स्कीम के तहत यह स्ट्रीट लाइट लगायी गयी हैं. पूर्व में यहां 250 वाट के सोडियम वेपर लाइट लगायी गयीं थीं. जिसे बदल कर 90 वाट की एलइडी लाइट लगायी गयी हैं. यह ब्यूरो ऑफ एनर्जी इफिशियेंसी (बीइइ) का एक डेमोन्सट्रेशन प्रोजेक्ट है. इसके माध्यम से रांची नगर निगम को रिपोर्ट देनी है कि एक माह में कितनी बिजली की बचत होती है. लगातार इसकी मॉनिटरिंग हो रही है. 64 लाख की लागत से एचपीएल कंपनी ने एलइडी लाइट लगायी है. पांच वर्षों तक मेटेनेंस करने की जिम्मेवारी भी इसी कंपनी की है.
BREAKING NEWS
बरियातू में लगी है हाइटेक एलइडी स्ट्रीट लाइट
सॉफ्टवेयर से जुड़ी हैं सारी लाइटेंजेरेडा से होती है मॉनिटरिंगवरीय संवाददाता, रांची बरियातू रोड में राजभवन से बूटी मोड़ तक लगायी गयी एलइडी स्ट्रीट लाइट हाइटेक है. लाइटों की मॉनिटरिंग डोरंडा कुसई कॉलोनी स्थित जेरेडा के कार्यालय से होती है. सारे स्ट्रीट लाइट एक सॉफ्टवेयर के माध्यम से इस कार्यालय से जुड़े हुए हैं. एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement