12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला आयोग में 15 मामलों की हुई सुनवाई

संवाददाता , रांची राज्य महिला आयोग में मंगलवार को 15 मामलों की सुनवाई हुई. सभी मामले रांची के थे. सुनवाई में ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा, यौन शोषण और जमीन से जुड़े थे. धोखे से शादी करने का मामला भी सामने आया. वहीं कुछ मामलों में दूसरे पक्ष के हाजिर नहीं होने के कारण फैसला नहीं […]

संवाददाता , रांची राज्य महिला आयोग में मंगलवार को 15 मामलों की सुनवाई हुई. सभी मामले रांची के थे. सुनवाई में ज्यादातर मामले घरेलू हिंसा, यौन शोषण और जमीन से जुड़े थे. धोखे से शादी करने का मामला भी सामने आया. वहीं कुछ मामलों में दूसरे पक्ष के हाजिर नहीं होने के कारण फैसला नहीं लिया जा सका. सुनवाई बुधवार को भी होगी. बेटी को प्रताडि़त करता है दामाद रांची के एक मामले में पिता ने आयोग के समक्ष बेटी के तलाक की गुहार लगायी. पिता ने बताया कि एक महीने पहले ही बेटी की शादी हुई. लड़के वालों ने लड़के का झूठा वेतन बता कर फरेब से शादी की. यही नहीं शादी के बाद शराब पीकर बेटी को कई तरीके से प्रताडि़त किया. आयोग ने लड़के को आयोग में हाजिर होने के लिए एक महीने का समय दिया है. पति ने कर ली दूसरी शादी रांची की ही एक महिला ने पति पर दूसरी शादी का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि उसने दाई का काम कर पति की हर जरूरत को पूरा किया. उसके लिए बाइक खरीदी. नौकरी का फॉर्म तक भरवाया. अब नौकरी लगने के बाद उसे छोड़ दूसरी शादी की ली है. अगली सुनवाई में आरोपी पति को हाजिर होने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें