17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने तोड़ा संघर्षविराम तो देंगे मुंहतोड़ जवाब : राजनाथ

नासिक. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि संघर्षविराम उल्लंघन होने पर सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी. संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने यहां कहा, ‘अगर पाकिस्तान संघर्षविराम का उल्लंघन करता है तो हमारी सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देगी…कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.’ रूस में प्रधानमंत्री […]

नासिक. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यहां कहा कि संघर्षविराम उल्लंघन होने पर सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देगी. संवाददाताओं के सवालों का जवाब देते हुए सिंह ने यहां कहा, ‘अगर पाकिस्तान संघर्षविराम का उल्लंघन करता है तो हमारी सेना उसे मुंहतोड़ जवाब देगी…कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है.’ रूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच बैठक और 26/11 हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी की आवाज के नमूने के लिए अदालत में याचिका नहीं देने के पाकिस्तानी अधिकारियों के फैसले के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ ने कहा ‘मोदीजी ने हाथ नहीं फैलाया था लेकिन उनका दोनों देश में दोस्ती का प्रयत्न था.’ मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले पर राजनाथ ने विपक्ष पर भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया. सिंह ने कहा, ‘विपक्षी पार्टियां हमारी छवि खराब कर रही हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली मध्यप्रदेश सरकार पारदर्शी है और यह चौहान ही थे जिन्होंने घोटाले की सीबीआइ से जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखा था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें