27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर के यहां लंबी लाइन

गैस सिलिंडर के लिए एजेंसियों का चक्कर रांची : राजधानी के एलपीजी गैस उपभोक्ता इन दिनों काफी परेशान हैं. सिलिंडर रिफील कराने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करानी पड़ रही है. बुकिंग कराने कार्ड लेकर उन्हें डीलर के जाना पड़ रहा है. कार्ड पर ही बुकिंग की जा रही है. इसके बाद उन्हें एक कूपन […]

गैस सिलिंडर के लिए एजेंसियों का चक्कर

रांची : राजधानी के एलपीजी गैस उपभोक्ता इन दिनों काफी परेशान हैं. सिलिंडर रिफील कराने के लिए उन्हें काफी मशक्कत करानी पड़ रही है. बुकिंग कराने कार्ड लेकर उन्हें डीलर के जाना पड़ रहा है. कार्ड पर ही बुकिंग की जा रही है. इसके बाद उन्हें एक कूपन दिया जा रहा है.

डिलीवरी के समय यह कूपन देना पड़ रहा है. इस कारण इंडेन के कुछ डीलरों के यहां लंबी लाइन लग रही है. यह परेशानी एक अक्तूबर से शुरू हुई है. एक अक्तूबर से रांची में गैस सिलिंडर के लिए नयी प्रणाली शुरू की गयी है.

जिन ग्राहकों ने अपना आधार कार्ड दे दिया है, उन्हें खाते में सब्सिडी की राशि मिल रही है. ऐसे लोगों की संख्या मात्र 20 प्रतिशत ही है. वहीं बड़ी संख्या में लोग अभी भी पुरानी व्यवस्था में ही हैं. इन्हें ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

देवी गैस, मुक्ति गैस जीके गैस और कुछ अन्य एजेंसियों के उपभोक्ताओं को इन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ रहा है. क्षेत्र के ग्राहकों के अनुसार कार्ड लेकर जाने पर ही गैस की बुकिंग की जा रही है. एसएमएस या फोन द्वारा बुकिंग नहीं ली जा रही है. डीलरों के अनुसार कंपनी द्वारा यह नियम बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें