रांची : दो करोड़ रुपये से अधिक के केंदू पत्ते की चोरी व जलाने के मामले में आरोपियों पर वन विकास निगम ने अब तक कार्रवाई नहीं की है. निगम से करायी गयी जांच में अधिकारियों पर लगे आरोपों की पुष्टि भी हुई है, इसके बावजूद अधिकारी अपने स्थान पर पदस्थापित हैं.
सिमडेगा में केंदू पत्ते की चोरी और उसे जला दिये जाने के मामले की जांच निगम के जीएम पी फूगलेंदी ने की थी. उन्होंने जांच के बाद सिमडेगा के एसपी से मामले में शामिल ठेकेदार, विभागीय अधिकारी व क्षेत्र पदाधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्तार करने का आग्रह किया था.
मजदूरी का भुगतान भी नहीं
विभाग के जीएम ने जांच में सिमडेगा (पू) के क्षेत्र पदाधिकारी प्रभात कुमार नायक पर मजदूरी भुगतान संबंधी मामलों में ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है. उन्होंने जांच रिपोर्ट में लिखा है कि 19.3 लाख, 569 रुपये का भुगतान मजदूरी के रूप में नहीं किया गया, जबकि 48 घंटे के अंदर मजदूरी भुगतान करने का आदेश है. इस पर विभागीय अधिकारी ने समय रहते कार्रवाई नहीं की.