एजेंसियां, चेन्नईअमेरिका ने सोमवार को भारत को ‘वैश्विक सामरिक, राजनीतिक और आर्थिक खिलाड़ी’ बताया. साथ ही आश्वासन दिया कि विस्तारित सुरक्षा परिषद में यूएनएससी सदस्यता के लिए नयी दिल्ली के प्रयासों सहित इसकी वैश्विक आकांक्षाओं का वह समर्थन करता रहेगा.भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने पिछले सप्ताह के कई घटनाक्रमों का जिक्र किया. इनमें प्रमुख सुरक्षा और आर्थिक मुद्दों पर भारत-पाक वार्ता बहाल होने की ‘महत्वपूर्ण तथा स्वागतयोग्य घोषणा’, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच एशियाई देशों की यात्रा के दौरान महत्वपूर्ण वाणिज्यिक एवं ऊर्जा से जुड़े किये गये करारों एवं इसरो द्वारा पांच ब्रिटिश उपग्रहों के प्रक्षेपण का जिक्र किया.आइआइटी मद्रास में छात्रों को संबोधित करते हुए वर्मा ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि भारत पेरिस में जलवायु वार्ता में नेतृत्व की भूमिका निभाये. अमेरिका ने यमन से नेपाल से मालदीव तक मानवीय प्रतिक्रिया में उनकी भूमिका का स्वागत किया है और उसे सलाम किया है. वर्मा ने कहा कि संयोग से, उनके देश ने संकट का सामना कर रहे यमन से अपने नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए भारत से मदद ली थी. उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ क्षेत्रीय नहीं, वैश्विक शक्ति है. उन्होंने कहा कि सामरिक और आर्थिक सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों की ओर ध्यान दिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
भारत वैश्विक ताकत : अमेरिका
एजेंसियां, चेन्नईअमेरिका ने सोमवार को भारत को ‘वैश्विक सामरिक, राजनीतिक और आर्थिक खिलाड़ी’ बताया. साथ ही आश्वासन दिया कि विस्तारित सुरक्षा परिषद में यूएनएससी सदस्यता के लिए नयी दिल्ली के प्रयासों सहित इसकी वैश्विक आकांक्षाओं का वह समर्थन करता रहेगा.भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा ने पिछले सप्ताह के कई घटनाक्रमों का जिक्र किया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement