राज्य के किसी भी कोने में जायें, जजर्र सड़कें ही मिलेंगी
रांची : राज्य में 14 राष्ट्रीय उच्च पथ हैं. इसमें से आठ एनएच की स्थिति खराब है. इन खराब के एनएच के कई हिस्सों की स्थिति इतनी खराब है कि इस पर से गुजरना मुश्किल हो रहा है. कुल मिला कर इन एनएच पर अब गाड़ियां सरपट नहीं दौड़ पा रही है. गाड़ियां हिचकोले खाते व ब्रेक मारते चल रही है.
इससे कहीं की भी दूरी तय करने में वाहनों को ज्यादा समय लग रहे हैं. कोडरमा, चाईबासा, पलामू, सिमडेगा, जमशेदपुर आदि की यात्रा तय करने में अब पहले से ज्यादा समय लग रहे हैं. इसलिए ईंधन भी ज्यादा लग रहा है, जिससे यात्रा भी महंगा हो गया है.