24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंपनी में टीम वर्क की भावना जरूरी

सेल में माइंस मैटर्स पर व्याख्यानलाइफ रिपोर्टर @ रांची सेल, एमटीआइ के प्रेक्षागृह में सोमवार को राष्ट्रीय मानव संसाधन विकास नेटवर्क द्वारा झारखंड के कॉरपोरेट सेक्टर के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसका शीर्षक था माइंड मैटर्स. आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु से अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक अविनाश घासी और डॉ शारदा द्विवेदी ने विचार व्यक्त किये. […]

सेल में माइंस मैटर्स पर व्याख्यानलाइफ रिपोर्टर @ रांची सेल, एमटीआइ के प्रेक्षागृह में सोमवार को राष्ट्रीय मानव संसाधन विकास नेटवर्क द्वारा झारखंड के कॉरपोरेट सेक्टर के लिए व्याख्यान का आयोजन किया गया. इसका शीर्षक था माइंड मैटर्स. आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु से अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक अविनाश घासी और डॉ शारदा द्विवेदी ने विचार व्यक्त किये. श्री घासी ने कहा कि कॉरपोरेट कार्यस्थल में सौहार्दपूर्ण वातावरण के निर्माण के लिए कंपनी में टीम वर्क की भावना होना आवश्यक है. टीम वर्क से ही कंपनी अनुकूल परिस्थितियों में अपने लक्ष्यों का सही निष्पादन करने में सक्षम हो सकती है. उन्होंने कहा कि अधिक प्रतिस्पर्द्धा के कारण कॉरपोरेट जगत में काफी तनाव है. व्यापार में मानवीय मूल्यों का भी ह्रास हो रहा है. छोटे परिवार और असंतुलित खान-पान का जीवन शैली में समावेश से परिस्थितियां और विषम हो गयी है. व्याख्यान में मन के वशीकरण, धन और नींद में कमी आना, प्राणायाम की महत्ता, योगिक क्रिया, खान-पान आदि पर जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के अंत में डॉ शारदा द्विवेदी ने सबको पंचकोषा ध्यान कराया. श्रोताओं ने वक्ताओं से प्रश्न भी पूछे. मौके पर आरडीसीआइएस के कार्यपालक निदेशक डॉ बीके झा, बीसी निगम, सीसीएल के कार्मिक निदेशक राधेश्याम महापात्रा, एयरपोर्ट निदेशक अनिल विक्रम, सीआइएसएफ के डीसी एमएल वर्मा, आइआइसीएम के एस किशोर, एनएचआरडी के अध्यक्ष एएन दास और डेजी माला हेम्ब्रोम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें