फोटो ट्रैक – उर्सुलाइन बालिका उवि में आओ हाथ मिलायें कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर @ रांची उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, रांची में 180 छात्राओं ने भाषण, रंगोली, कविता व चित्रांकन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. यह आयोजन ‘आओ हाथ मिलायें, बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लायें’ संस्था ने किया था. भाषण में राजश्री शर्मा ने प्रथम, सुप्रिया रानी द्वितीय व प्रिया मुरमू ने तृतीय स्थान हासिल किया. रंगोली में अमीशा मिंज पहले, अंजलि ग्रेस मिंज दूसरे, विदिशा हेमरोम तीसरे स्थान पर रही. कविता में खुशबू कुमारी ने प्रथम, ऐमन नादिरा नायर ने द्वितीय, आलिया फिरदौस ने तृतीय, चित्रांकन में शिवानी कर्मकार ने प्रथम, सलोनी कुमारी चौरिसया ने द्वितीय व स्वीटी रानी ने तृतीय स्थान हासिल किया. प्राचार्य सिस्टर मेरी कांता डुंगडुंग ने सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिया. इस मौके पर सिस्टर रीता, सिस्टर विद्या, सुनीता, बी किंडो, सलोनी टोप्पो, संस्था से अध्यक्ष नाजिश हसन, सचिव विभा गुप्ता, विजय रंजन, शादाब आलम, अनुराधा रानी, विजय शीतल, रीना किंडो और ओम कुमार आदि मौजूद थे.
रंगोली मेंे अमीशा, भाषण में राजश्री अव्वल
फोटो ट्रैक – उर्सुलाइन बालिका उवि में आओ हाथ मिलायें कार्यक्रमलाइफ रिपोर्टर @ रांची उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय, रांची में 180 छात्राओं ने भाषण, रंगोली, कविता व चित्रांकन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. यह आयोजन ‘आओ हाथ मिलायें, बच्चों की छुपी प्रतिभा को सामने लायें’ संस्था ने किया था. भाषण में राजश्री शर्मा ने प्रथम, सुप्रिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement