क्यों मांगें माफी?एजेंसियां, हैदराबादकांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कांग्रेस को 1975 में आपातकाल लगाने के लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोगों को अहसास हुआ कि फैसला सही था और सत्ता में वापस इंदिरा गांधी को लाने के लिए वोट दिया. पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमें क्यों माफी मांगनी चाहिए? हम क्यों आपातकाल पर चर्चा करें? कुछ चीजेंं हुईं. उसके बाद भारत के लोगों ने इंदिरा गांधी को वोट देकर प्रधानमंत्री बनाया. इसलिए, अगर हम माफी मांगते हैं, तो भारत के लोगों को भी माफी मांगनी होगी. उन्होंने उन्हें क्यों चुना.’ खुर्शीद ने कहा कि इतिहास में जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उस समय सरकार ने वह किया, जो उसे जरूरी लगा.खुर्शीद ने कहा, ‘जब लोगों को लगा कि यह गलत था, तो उन्होंने हमें सत्ता से बाहर करने के लिए वोट दिया. जब लोगों को लगा कि फैसला सही था, तो उन्होंने सत्ता में लाने के लिए वोट दिया.’ यह पूछने पर कि क्या कांग्रेस को आपातकाल के लिए माफी मांगी चाहिए, उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है यह इतिहास की बात है. यह इतिहास में दर्ज है. किसी को भी माफी मांगने की जरूरत नहीं है और ऐसा करके क्या बदल जायेगा?’खुर्शीद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कई मुद्दे हैं, जिनकी बस इतनी अहमियत है कि उस समय क्या हुआ. मैं विपक्ष से भी इसलिए माफी के लिए कह सकता हूं, क्योंकि उन्होंने ऐसी स्थिति बना दी, जिससे आपातकाल लगाना जरूरी हो गया.’ कांग्रेस नेता ने कहा कि बार-बार इतिहास में जाने के बजाय सभी को देश के समक्ष मौजूदा समस्याओं पर गौर करना चाहिए.
BREAKING NEWS
खुर्शीद ने आपातकाल का किया बचाव, कहा
क्यों मांगें माफी?एजेंसियां, हैदराबादकांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा है कि कांग्रेस को 1975 में आपातकाल लगाने के लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं है, क्योंकि लोगों को अहसास हुआ कि फैसला सही था और सत्ता में वापस इंदिरा गांधी को लाने के लिए वोट दिया. पूर्व विदेश मंत्री ने कहा, ‘हमें क्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement