कुडू (लोहरदगा). प्रखंड के सलगी में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी का 21वां स्थापना दिवस समारोह को मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के मुख्य संरक्षक मोतीचंद यादव ने कहा कि शिशु मंदिर सलगी जब 21 वर्ष पहले सलगी में स्थापित किया गया था. उस वक्त मात्र 15 भैया-बहन अध्ययनरत थे. शिशु मंदिर ने जो मुकाम हासिल किया है वह शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है. प्रखंड में लगातार दो वर्ष विद्यालय के छात्र मैट्रिक परीक्षा में प्रखंड टॉपर रहे हैं. इतना ही नहीं जिला टॉप टेन की सूची में भी सलगी के छात्रों का नाम है. विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लाल उपेंद्र नाथ शाहदेव ने कहा कि आनेवाले समय में सलगी के बच्चे राज्य टॉप टेन की सूची में अपना नाम जरूर दर्ज करायेंगे. इससे पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोहर साहू ने विद्यालय के 21 वर्षों से सफर पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यालय परिवार तमाम अभिभावकों के सहयोग की अपेक्षा करता है. सत्र 2015-16 की शैक्षणिक कार्य योजना एवं उपलब्धि पर प्रकाश डाला गया. इससे पूर्व मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम पेश किया गया. मंच संचालन ज्योति शाही ने किया. मौके पर सपना देवी, रीना शाहदेव, वर्षा देवी, अंजू, पूनम, बसंत साहू, गजेंद्र साहू, लाल नवीन शाहदेव, मनोहर साहू, आशिष कुमार, जितेंद्र वैद्य, परमेश्वर वर्मा, सरिता देवी समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
सलगी शिशु मंदिर का स्थापना दिवस मना
कुडू (लोहरदगा). प्रखंड के सलगी में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलगी का 21वां स्थापना दिवस समारोह को मनाया गया. समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय के मुख्य संरक्षक मोतीचंद यादव ने कहा कि शिशु मंदिर सलगी जब 21 वर्ष पहले सलगी में स्थापित किया गया था. उस वक्त मात्र 15 भैया-बहन अध्ययनरत थे. शिशु मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement