Advertisement
ददई के मेडिकल बोर्ड में मनोचिकित्सक भी
रांची : सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस के साथ गाली-गलौज करने और हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को रिम्स के डॉक्टरों ने इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया है. डॉक्टरों ने पहले हुए ब्रेन हेमरेज और हर्ट की समस्या को आधार बना कर […]
रांची : सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस के साथ गाली-गलौज करने और हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को रिम्स के डॉक्टरों ने इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया है.
डॉक्टरों ने पहले हुए ब्रेन हेमरेज और हर्ट की समस्या को आधार बना कर उन्हें एम्स रेफर किया. इससे पहले रविवार को आनन-फानन में उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया. पूर्व मंत्री के व्यवहार में चिड़चिड़ेपन को देखते हुए मेडिकल बोर्ड में मनोचिकित्सक को भी शामिल किया गया था. उनके स्वास्थ्य की जांच के बाद निदेशक कार्यालय में दो चरणों में मेडिकल बोर्ड की बैठक हुई.
शनिवार को किया था हंगामा : शनिवार को रिम्स में भरती होने के दौरान ददई ने हंगामा किया था. वह हृदय रोग विशेषज्ञ हेमंत नारायण और रिम्स निदेशक से भी उलझ गये थे. रिम्स में कॉटेज की मांग को लेकर निदेशक कार्यालय में धरने पर बैठ गये थे. वह अच्छे कॉटेज की मांग पर अड़े हुए थे.
हालांकि रविवार को वह शांत रहे. अपने स्वास्थ्य की जांच करायी. चिकित्सकों को अपनी समस्याएं भी बतायी. वह डॉक्टरों के सवाल का सहज जवाब दे रहे थे. उनसे मिलनेवालों को तांता लगा रहा. पलामू से बड़ी संख्या में लोग उनसे मिलने पहुंचे थे. कॉटेज के बाहर भी लोगों की भीड़ जमा थी.
मेडिकल बोर्ड में ये चिकित्सक शामिल थे : मेडिकल बोर्ड में रिम्स के चेयरमैन व निदेशक डॉ एसके चौधरी, मेडिसिन विभाग से डॉ जेके मित्र व डॉ सीबी शर्मा, कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ हेमंत नारायण राय, हड्डी विभाग से डॉ एलबी मांझी, रेडियोलॉजी विभाग से डॉ सुरेश टोप्पो, यूरोलॉजी विभाग से डॉ अरशद जमाल, न्यूरो सजर्री विभाग से डॉ सीबी सहाय, मनोचिकित्सक डॉ अशोक प्रसाद शामिल थे.
‘‘मेडिकल बोर्ड में चिकित्सकों की यही राय बनी कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर किया जाये. उन्हें ब्रेन हेमरेज की समस्या रही है. हर्ट की समस्या भी है, इसलिए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.
डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement