24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापमं घोटाले की जांच के लिए सीबीआइ ने गठित की 40 सदस्यीय टीम

भोपाल पहुंच कर आज संभालेगी जांच का जिम्मानयी दिल्ली. मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच के लिए सीबीआइ ने रविवार को संयुक्त निदेशक स्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी की अगुवाई में 40 अधिकारियों की टीम का गठन किया. एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआइ की अलग-अलग शाखाओं से लिये गये अधिकारियों की यह टीम […]

भोपाल पहुंच कर आज संभालेगी जांच का जिम्मानयी दिल्ली. मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच के लिए सीबीआइ ने रविवार को संयुक्त निदेशक स्तर के एक वरिष्ठ अधिकारी की अगुवाई में 40 अधिकारियों की टीम का गठन किया. एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआइ की अलग-अलग शाखाओं से लिये गये अधिकारियों की यह टीम सोमवार को भोपाल पहुंचकर घोटाले की जांच का जिम्मा संभालेगी. इस टीम में किन-किन अधिकारियों को शामिल किया गया है या इसकी अगुवाई कौन करेगा, इसे लेकर एजेंसी ने कुछ भी नहीं बताया है. जांच एजेंसी ने इस खबर को भी ‘गलत और बेबुनियाद’ करार देते हुए खारिज कर दिया कि बिहार कैडर के एक अधिकारी सीबीआइ टीम की अगुवाई करेंगे. भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू ने नौ जुलाई को व्यापमं घोटाले से जुड़े सभी मामलों की जांच सीबीआइ को सौंप दी थी और कहा था कि वह 24 जुलाई से पहले अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट सौंपे.’भारत के माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार सीबीआइ ने व्यापमं से जुड़े सभी मामलों की जांच का जिम्मा संभालने के लिए एक टीम का गठन किया है. सीबीआइ टीम सोमवार को भोपाल पहुंचेगी और जांच का जिम्मा संभालने की प्रक्रिया शुरू करेगी.आरके गौड़, प्रेस सूचना अधिकारी, सीबीआइ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें