विमानों के चलते होनेवाले ध्वनि प्रदूषण का मामलालंदन. ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर तीसरे रनवे के आरंभ होने की स्थिति में विंडसर कैसल संबंधी 70 करोड़ पाउंड की हर्जाने की स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हो सकता है. समाचार पत्र ‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार, हीथ्रो एयरपोर्ट के तीसरे रनवे से शोर-शराबे के असर को कम करने के मकसद से हर्जाने की व्यवस्था की गयी है. दरअसल, विंडसर कैसल शाही परिवार का एक आवास है, जहां 89 साल की महरानी अपने अधिकतर सप्ताहांत गुजारती हैं. यह परिसर 900 साल पुराना है, जहां हेनरी अष्टम और चार्ल्स प्रथम को दफन किया गया थ. पूरा परिसर 13 एकड़ में फैला है. महारानी का आधिकारिक आवास होने के साथ ही यह कैसल हर साल हजारों सैलानियों को भी आकर्षित करता है. अखबार के मुताबिक, तीसरे रनवे के कारण विंडसर के निकट शोरगुल की अतिरिक्त स्थिति पैदा हो सकती है. प्रधानमंत्री डेविड कैमरून अब इसको लेकर विचार कर रहे हैं कि क्या हीथ्रो के तीसरे रनवे की इजाजत दी जाये या नहींं. कारोबारी जगत के लोगों का प्रधानमंत्री पर दबाव है कि वह तीसरे रनवे की इजाजत दें, लेकिन उनकी अपनी कंजरवेटिव पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं का विरोध सामने आ रहा है. इनमें लंदन के मेयर बोरिस जॉनसन तथा पार्टी के बड़े नेता जैक गोल्डस्मिथ शामिल हैं.
BREAKING NEWS
ब्रिटिश महारानी को मिल सकते हैं लाखों पाउंड
विमानों के चलते होनेवाले ध्वनि प्रदूषण का मामलालंदन. ब्रिटेन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर तीसरे रनवे के आरंभ होने की स्थिति में विंडसर कैसल संबंधी 70 करोड़ पाउंड की हर्जाने की स्कीम का सबसे ज्यादा फायदा महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हो सकता है. समाचार पत्र ‘द संडे टाइम्स’ के अनुसार, हीथ्रो एयरपोर्ट के तीसरे रनवे से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement