Advertisement
रिम्स. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल का हाल, बेहोश मरीज को अंडा-मुर्गा
रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भरती बेहोश मरीज अंडा, मुर्गा एवं दाल-भात खा रहे हैं. अचेत अवस्था में मरीजों को खाने के लिए सुबह में ब्रेड, अंडा एवं दूध दिया जाता है. वहीं दोपहर में चावल, दाल, सब्जी एवं मुर्गा मिलता है. भले ही मरीज ये सब खाना खाने में सक्षम नहीं […]
रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भरती बेहोश मरीज अंडा, मुर्गा एवं दाल-भात खा रहे हैं. अचेत अवस्था में मरीजों को खाने के लिए सुबह में ब्रेड, अंडा एवं दूध दिया जाता है. वहीं दोपहर में चावल, दाल, सब्जी एवं मुर्गा मिलता है. भले ही मरीज ये सब खाना खाने में सक्षम नहीं हो, लेकिन रिम्स प्रबंधन उन्हें यही डाइट उपलब्ध करा रहा है. यह हाल रिम्स के न्यूरो विभाग में भरती मरीजों का है. न्यूरो आइसीयू वार्ड का भी यही हाल है, जबकि यहां अधिकतर मरीजों को केवल लिक्विड डाइट देने की सलाह है.
केस एक
रिम्स के न्यूरो विभाग के डी-टू में पश्चिमी सिंहभूम निवासी अरविंद मुंडा भरती हैं. बेड नहीं होने के कारण मरीज का कॉरिडोर में फर्श पर इलाज किया जा रहा है. मरीज बेहोश है. राइस टय़ूब के माध्यम से मरीज को खाना देना है. मरीज को लिक्विड डाइट पर रखा गया है, लेकिन मरीज को दाल-भात, सब्जी, ब्रेड एवं अंडा दिया जाता है. मरीज के भाई मंगल मुंडा ने बताया कि कई बार बाहर से दूध एवं जूस लाकर पिलाते हैं. हम शिकायत करते हैं तो कहा जाता है कि अधीक्षक एवं निदेशक से जा कर शिकायत करें.
केस दो
धनबाद निवासी मिथुन न्यूरो सजर्री के आइसीयू में भरती है. चोट लगने के कारण वह बेहोश है. खाने के लिए राइस टय़ूब लगाया गया है. लिक्विड डाइट पर रखा गया है, लेकिन मरीज को अंडा, दूध, दाल-भात दिया जाता है. परिजनों ने बताया कि यही खाना मिलता है. जो मिलता है, उसे ग्रहण कर लेते है.
चार्ट में ही मरीज पी रहे दूध
रिम्स के न्यूरो वार्ड में भरती मरीज वार्ड के चार्ट के हिसाब से दूध पीते हैं. रिम्स के चार्ट में शनिवार को 64 मरीजों को लिक्विड डाइट देने के लिए चार्ट तैयार किया गया है. चार्ट की मानें तो वे दूध पीते हैं, लेकिन बेड के पास देखा जाये तो उनकी थाली में दाल-भात-सब्जी, अंडा एवं मुर्गा रखा हुआ है. यह हाल मेडिसिन वार्ड के आइसीयू का भी है.
बोले जिम्मेवार
मरीज को चिकित्सक जो खाने के लिए परामर्श देते हैं, उसी के हिसाब से खाना मिलना चाहिए. बेहोश मरीज है, तो पूरी तरह उसे लिक्विड डाइट मिलनी चाहिए. वार्ड से जो मांग होती होगी उसे दिया जाता है. यह सब देखने के लिए डायटिशियन है.
डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स
मरीज अगर लिक्विड डायट पर है, तो उसे तरल पदार्थ ही देना चाहिए. तरल पदार्थ में दूध, जूस, सत्तू का जूस,अंडा को दूध में अच्छी तरह मिला कर एवं प्रोटीन पेय पदार्थ देने का नियम है. हमारी जानकारी में ऐसे मरीज को एक लीटर दूध दिया जाता है.
डॉ अनिल कुमार, विभागाध्यक्ष न्यूरो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement