Advertisement
इंजीनियरों ने सरकार के रवैये का विरोध किया
रांची: इंजीनियरों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया. यहां पर काफी देर तक अभियंता बैठे रहे. इस क्रम में इंजीनियरों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की थी. साथ ही सरकार के रवैये का विरोध किया. झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ […]
रांची: इंजीनियरों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर शनिवार को मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया. यहां पर काफी देर तक अभियंता बैठे रहे. इस क्रम में इंजीनियरों ने अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी की थी. साथ ही सरकार के रवैये का विरोध किया.
झारखंड अभियंत्रण सेवा संघ के तत्वावधान में धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मौके पर अभियंताओं ने कहा कि अगर सरकार उनकी उचित मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाती है, तो उन्हें बाध्य होकर आंदोलन करना होगा. इंजीनियरों ने अभियंत्रण सेवा के गठन, वरीयता सूची की त्रुटि को दूर करने, लंबे समय से पदस्थापन के आस में बैठे इंजीनियरों का पदस्थापन करने, सभी पदों पर नियमित प्रोन्नति देने सहित अन्य मांगें रखी. संघ के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व अभियंता प्रमुख शारदेंदू नारायण ने कहा कि विकास के लिए सभी अभियंता एकजुट हों. साथ ही अतिरिक्त प्रभार, चालू प्रभार के तहत वरीयता का उल्लंघन कर जूनियर को सीनियर पदों पर रख कर किये जा रहे भ्रष्टाचार को बंद किया जाये. यह भी कहा गया कि सहायक अभियंता स्तर से ही सभी अभियंताओं को केंद्रीय वेतनमान दिया जाना चाहिए. अध्यक्ष शिवानंद राय ने कहा कि अभियंत्रण तंत्र पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. यह विकास के हित में नहीं है. धरना कार्यक्रम में महासचिव समरेंद्र प्रसाद, जल संसाधन के अभियंता प्रमुख अरविंद कुमार, विनय कुमार सिन्हा, मुख्य अभियंता (यातायात) महेश प्रसाद चौधरी, कमलेश्वर प्रसाद सहित अन्य ने भाग लिया.
अभियंताओं की मांगें
राज्य में मेधावी व उत्कृष्ट अभियंताओं की हर वर्ष नियुक्ति करें
पदस्थापन की प्रतीक्षा नियमानुकुल अधिकतम 15 दिनों तक रखा जाये
दो दर्जन अभियंताओं को सात माह से पदस्थापन नहीं करने के दोषी का जवाबदेह निर्धारण हो
अभियंत्रण सेवा के सदस्यों के नियमित प्रशिक्षण के लिए इंजीनियरिंग एकेडमी की स्थापना हो
अभियंताओं को चुनाव कार्यो के अतिरिक्त दंडाधिकारी बनाने की प्रक्रिया पर रोक लगे
स्थानांतरण-पदस्थापन में पारदर्शिता रखते हुए नियमानुकुल कार्रवाई हो
अधीक्षण अभियंता, मुख्य अभियंता, अभियंता प्रमुख के सभी रिक्त पदों पर अविलंब नियमित प्रोन्नति दें
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement