अंगार क्लब का सांस्कृतिक कार्यक्रम (फोटो : ट्रैक पर )वरीय संवाददातारांची. सीएमपीडीआइ के अंगार क्लब ने शनिवार को मयूरी हॉल में कवि रजनीकांता को श्रद्घांजलि देने के लिए एक संगीत संध्या का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत सीएमपीडीआइ के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एके देबनाथ के नेतृत्व में गाये गीत से हुई. उन्होंने कवि रजनीकांता सेन के गाने तुमी अरूप स्वरूप एवं मायेर दियेआ मोटा कापर तथा द्विजेंद्रलाल राय की मलयो बातासे भेसे जबो सुधु… गीत गाये. श्री देबनाथ ने रजनीकांता सेन द्वारा रचित ‘आमी आकृति अधम…’ एकल गीत भी प्रस्तुत किया. तितिर पात्रा ने डीएल राय का गीत ‘सुखेर कोथा बोला ना…’ प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. कुमारी अरिजीता बसु एवं कुमारी सौमी चटर्जी ने नृत्य पेश किया. मौके पर लेखिका एवं गायिका नुपुरचन्द्रा घोष ने रजनीकांता का गीत ‘सुनाओ तोमार अमृतवाणी’, द्विजेन्द्रालाल का गीत ‘धनो धन्या पुष्पोभरा’ एवं अतुल प्रसाद सेन के गीत ‘बलो बलो सबे सतबिना बेनु रबे’, ‘उठो गो भारत लक्ष्मी’ एवं हाओ धारा मेते बीर’ प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. की-बोर्ड पर राना दत्ता एवं तबले पर मलय ने संगत किया. कार्यक्रम का संचालन एस कुंडु ने किया.
सुरों से कवि रजनीकांता को दी गयी श्रद्घांजलि
अंगार क्लब का सांस्कृतिक कार्यक्रम (फोटो : ट्रैक पर )वरीय संवाददातारांची. सीएमपीडीआइ के अंगार क्लब ने शनिवार को मयूरी हॉल में कवि रजनीकांता को श्रद्घांजलि देने के लिए एक संगीत संध्या का आयोजन किया. कार्यक्रम की शुरुआत सीएमपीडीआइ के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक एके देबनाथ के नेतृत्व में गाये गीत से हुई. उन्होंने कवि रजनीकांता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement