17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उषा मार्टिन फ्लाइ एश ब्रिक्स की मांग बढ़ी

रांची: उषा मार्टिन टाटीसिलवे में निर्मित यूएमएल ब्रांड के फ्लाइ एश ब्रिक्स (ईंट) की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस ईंट का प्रयोग बड़े बिल्डरों व कंस्ट्रक्शन कंपनियों के अलावा रांची के आम लोग भी अपने घरों समेत अन्य निर्माण कार्यो में कर रहे हैं. विदित हो कि कंपनी द्वारा रांची व सरायकेला में […]

रांची: उषा मार्टिन टाटीसिलवे में निर्मित यूएमएल ब्रांड के फ्लाइ एश ब्रिक्स (ईंट) की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस ईंट का प्रयोग बड़े बिल्डरों व कंस्ट्रक्शन कंपनियों के अलावा रांची के आम लोग भी अपने घरों समेत अन्य निर्माण कार्यो में कर रहे हैं.

विदित हो कि कंपनी द्वारा रांची व सरायकेला में फ्लाइ एश ब्रिक्स प्लांट स्थापित कर इसका व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया गया है. रांची स्थित प्लांट में फिलहाल 20 हजार ब्रिक्स का उत्पादन प्रतिदिन किया जा रहा है. इस ब्रिक्स की बढ़ती मांग के मद्देनजर यूनिट की उत्पादन क्षमता बढ़ा कर 50 हजार ब्रिक्स प्रतिदिन करने का निर्णय लिया गया है.

प्लांट इंचार्ज तन्मय सिन्हा ने बताया कि फ्लाइ एश से बने ब्रिक्स परंपरागत मिट्टी के पके ब्रिक्स की तुलना में न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि ज्यादा टिकाऊ व मजबूत भी हैं. इसका प्रयोग घर-मकान, चहारदीवारी, कुआं, नाली, चबूतरा समेत किसी भी प्रकार के निर्माण कार्य में किया जा सकता है. इसके प्रयोग में खनन विभाग को भी कोई आपत्ति नहीं है. बोकारो स्थित इलेक्ट्रो स्टील, पतरातू स्थित बर्णपुर सीमेंट, सीआइटी टाटीसिलवे, आशीर्वाद कंस्ट्रक्शन समेत कई कंस्ट्रक्शन कंपनियां उषा मार्टिन में निर्मित फ्लाइ एश ब्रिक्स के नियमित व बड़े खरीदार हैं.

सिर्फ तीन रुपये प्रति पीस में उपलब्ध
इस संबंध में तन्मय सिन्हा ने कहा कि उषा मार्टिन फ्लाइ एश ब्रिक्स प्लांट में निर्मित ब्रिक्स लगभग तीन रुपये प्रति पीस की दर से उपलब्ध है, जो मिट्टी की पकी ईंट की तुलना में 20 फीसदी कम है. इसकी मजबूती की बात करें, तो यह एक नंबरवाली मिट्टी ईंट से ज्यादा मजबूत है. इसके प्रयोग से निर्माण लागत भी कम आती है, क्योंकि इसकी जोड़ाई में मसाले (सीमेंट व बालू) व पानी दोनों की खपत कम होती है. जिस किसी भी व्यक्ति या संस्था को फ्लाइ एश ब्रिक्स की खरीदारी करनी हो, वे प्लांट के मोबाइल नंबर-09386826086, 09304106688 व 08084688262 पर संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें