12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज प्राथमिक व मध्य विद्यालय खुले रहेंगे, स्वच्छता दिवस मनेगा

15 जुलाई तक विद्यालय व परिसर को स्वच्छ बनायें : डीएसइउपायुक्त की सहमति के बाद डीएसइ ने जारी किया कार्यालय आदेशवरीय संवाददातारांची. रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) जयंत कुमार मिश्रा ने कार्यालय आदेश जारी कर सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को 15 जुलाई तक स्वच्छ बनाने के लिए कहा है. 12 जुलाई का रविवारीय […]

15 जुलाई तक विद्यालय व परिसर को स्वच्छ बनायें : डीएसइउपायुक्त की सहमति के बाद डीएसइ ने जारी किया कार्यालय आदेशवरीय संवाददातारांची. रांची के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) जयंत कुमार मिश्रा ने कार्यालय आदेश जारी कर सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को 15 जुलाई तक स्वच्छ बनाने के लिए कहा है. 12 जुलाई का रविवारीय अवकाश स्थगित करते हुए विशेष रूप से स्वच्छता दिवस मनाने का निर्देश दिया गया. बाद में शिक्षक नियमानुसार क्षतिपूरक अवकाश ले सकेंगे. सभी शिक्षकों व बच्चों को सम्मिलित रूप से विद्यालय में रह कर स्वच्छता संबंधी कार्यों को पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. 15 जुलाई तक की समय-सीमा उपायुक्त ने तय की है. विद्यालय व उसके आसपास के जल जमाव को दूर करना, विद्यालय के शौचालय की साफ-सफाई करते हुए उसे क्रियाशील बनाना, जो शौचालय निर्माणाधीन हैं, उसे 15 जुलाई तक पूर्ण करना, शौचालय में सफाई संबंधी सामग्री रखना अनिवार्य किया गया है. डीएसइ ने कहा है कि राशि प्राप्त होने का इंतजार किये बिना विद्यालय के पास जिस मद में राशि उपलब्ध है, उससे खर्च कर लिया जाये. बाद में राशि प्राप्त होने पर उसका समायोजन किया जा सकेगा. विद्यालय के रखरखाव व विद्यालय विकास अनुदान की राशि विद्यालय के खाता में हस्तांतरित की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें