22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुलायम के खिलाफ आइपीएस ने कोतवाली में दी तहरीर

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा टेलीफोन पर कथित रूप से धमकाने का आरोप लगानेवाले वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी ने शनिवार को उनके खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी. शिकायतकर्ता पुलिस महानिरीक्षक (नागर सुरक्षा) अमिताभ ठाकुर ने बताया, मुझे लगा कि मुझे इस मामले में स्टैंड लेना चाहिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक […]

लखनऊ. समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया मुलायम सिंह यादव द्वारा टेलीफोन पर कथित रूप से धमकाने का आरोप लगानेवाले वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी ने शनिवार को उनके खिलाफ लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दी. शिकायतकर्ता पुलिस महानिरीक्षक (नागर सुरक्षा) अमिताभ ठाकुर ने बताया, मुझे लगा कि मुझे इस मामले में स्टैंड लेना चाहिए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने बताया कि अमिताभ और सपा मुखिया के कथित वार्तालापवाले टेप की सत्यता की जांच के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जायेगी. गौरतलब है कि अमिताभ ने शुक्रवार की रात मीडिया को एक टेप जारी किया था जिसमें कथित रूप से मुलायम सिंह यादव को उन्हें सुधर जाने अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देते हुए सुना गया था. अमिताभ की पत्नी तथा सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर ने आरोप लगाया कि जब उनके पति हजरतगंज कोतवाली में सपा मुखिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने गये तो कोतवाल विजयमल यादव ने तहरीर लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि अमिताभ के जोर देने पर कोतवाल ने तहरीर ले ली और कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. नूतन ने दावा किया कि उन्हें लगता है कि इस धमकी के पीछे उनके द्वारा खनन मंत्री गायत्री प्रजापति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना मुख्य कारण है. इस बीच, सपा नेता सीपी राय ने आइपीएस अफसर के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई टेप नहीं सुना है, लेकिन ऐसा लगता है कि उसमें सपा मुखिया की बनावटी आवाज है. मुलायम देश के वरिष्ठ नेता है. वह उन्हें 30 साल से जानते हैं. वह किसी को इस तरह धमका नहीं सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें