25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैव-ईंधन कार्यक्रम में तेजी लाने पर जोर

एजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार खपत बढ़ा कर देश में जैव-ईंधन कार्यक्रम के क्रियान्वयन में तेजी लाना चाहती है. इसके लिए एक कार्यसमूह भी बनाया गया है, जो कि इस संबंध में विभिन्न मंत्रालयों के बीच ताल-मेल बिठाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार करेगा. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सोमवार […]

एजेंसियां, नयी दिल्लीसरकार खपत बढ़ा कर देश में जैव-ईंधन कार्यक्रम के क्रियान्वयन में तेजी लाना चाहती है. इसके लिए एक कार्यसमूह भी बनाया गया है, जो कि इस संबंध में विभिन्न मंत्रालयों के बीच ताल-मेल बिठाने और जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रमों के आयोजन की रूपरेखा तैयार करेगा. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने सोमवार को यहां इसकी शुरुआत करते हुए एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया है. इसका पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उदघाटन करेंगे. पद्म विभूषण डॉ आरए माशेलकर इसके मुख्य अतिथि होंगे.इसके लिए सरकार ने कर्नाटक राज्य जैव-ईंधन विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वाइबी रामकृष्ण की अध्यक्षता में एक कार्यसमूह गठित किया है. संगोष्ठी के विभिन्न सत्रों में जैव-ईंधन की नयी तकनीक और पहलों पर चर्चा एवं प्रस्तुतीकरण दिये जायेंगे. जैव-डीजल और जैव-ईथनॉल के क्षेत्र में आ रही अड़चनों और उन्हें दूर करने के उपायों पर भी चर्चा होगी. इस दौरान जीवश्म ईंधन के स्थान पर दूसरे वैकल्पिक ईंधनों जैसे कृषि अपशिष्ट शहरों से निकलने वाले ठोस कचरे और प्लास्टिक अपशिष्ट को ईंधन में परिवर्तित करने की तकनीक पर भी चर्चा की जायेगी. पेट्रोल और डीजल में जैव-ईंधन मिश्रण कार्यक्रम में तेजी लाने पर भी जोर दिया जायेगा. इसके लिए बाकायदा आगे की कार्ययोजना तैयार की जायेगी, ताकि पेट्रोल-डीजल जैसे पारंपरिक जीवाश्म ईंधन की खपत को कम किया जा सके. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार भी पैदा होंगे और पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी मदद मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें