22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास-कांटाटोली मार्ग को मिली स्वीकृति

रांगामाटी-बंता-सिल्ली पथ भी 130 करोड़ से बनेगारांची. पथ निर्माण विभाग ने विकास-बूटी मोड़-कांटाटोली-नामकुम-रामपुर तक के सड़क निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. करीब 140 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया जायेगा. इसमें भू-अर्जन, पुल निर्माण व यूटिलिटी शिफ्टिंग का भी काम किया जायेगा. वहीं, रांगामाटी-टीकर-हजाम-बंता-सिल्ली पथ का निर्माण भी करीब 130 करोड़ […]

रांगामाटी-बंता-सिल्ली पथ भी 130 करोड़ से बनेगारांची. पथ निर्माण विभाग ने विकास-बूटी मोड़-कांटाटोली-नामकुम-रामपुर तक के सड़क निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. करीब 140 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण कराया जायेगा. इसमें भू-अर्जन, पुल निर्माण व यूटिलिटी शिफ्टिंग का भी काम किया जायेगा. वहीं, रांगामाटी-टीकर-हजाम-बंता-सिल्ली पथ का निर्माण भी करीब 130 करोड़ रुपये की लागत से कराया जायेगा. इसे भी प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गयी है. कुल 521.85 करोड़ रुपये की पांच सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. जिन योजनाओं को मिली स्वीकृतियोजना/सड़क का नामलंबाईराशि (करोड़ में)रांगामाटी-टीकर-हजाम-बंता-सिल्ली पथ37.57 किमी130.75विकास-बूटी मोड़-कांटाटोली-नामकुम-रामपुर25.35 किमी140.29देवघर-माहेनपुर घाट-मधुपुर पथ27.39 किमी124.63जमशेदपुर के आसनबनी-पटमदा पथ21.10 किमी60.55हजारीबाग-चतरा अंतर्गत जीहू-ईटखोरी पथ29.02 किमी65.63

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें