Advertisement
झारखंड में बनेंगे 100 स्मार्ट थाने
रांची : स्मार्ट पुलिसिंग के लिए झारखंड में 100 स्मार्ट थाने खोले जायेंगे. इनमें शहरी और अर्धशहरी थानों की संख्या सामान होगी. इस योजना के लिए केंद्र सरकार राशि देगी. स्मार्ट थाना खोलने के लिए डीजीपी डीके पांडेय ने शुक्रवार को सभी रेंज के डीआइजी के साथ बैठक की. पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान […]
रांची : स्मार्ट पुलिसिंग के लिए झारखंड में 100 स्मार्ट थाने खोले जायेंगे. इनमें शहरी और अर्धशहरी थानों की संख्या सामान होगी. इस योजना के लिए केंद्र सरकार राशि देगी. स्मार्ट थाना खोलने के लिए डीजीपी डीके पांडेय ने शुक्रवार को सभी रेंज के डीआइजी के साथ बैठक की.
पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता एडीजी अभियान एसएन प्रधान ने बताया कि स्मार्ट थाना खोलने को लेकर सभी रेंज के डीआइजी के साथ चर्चा हुई. इस बात पर भी विचार किया गया कि नये थाना भवन बनाये जायें या पुराने थाना भवनों को और बेहतर बनाया जाये. उन्होंने बताया कि स्मार्ट थाना दो पार्ट में होगा. पहले पार्ट में कॉरपोरेट हॉस्पिटल मॉडल होगा.
जिस तरह अस्पताल में काउंटर पर जाने के बाद मरीज के इलाज की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, उसी तरह थाना के स्वागत कक्ष में पहुंचने के बाद पीड़ित व्यक्ति की पहले समस्या पूछी जायेगी, फिर संबंधित पुलिस पदाधिकारी के पास ले जाया जायेगा. उसके बाद कार्रवाई शुरू की जायेगी.
यह सब कुछ कंप्यूटर में दर्ज होगा. थाने के दूसरे पार्ट इंवेस्टीगेशन रूम, नेटवर्क एंड कनेक्टीविटी रूम, ऑपरेशनल रूम आदि अलग-अलग होंगे. थानों के हर हिस्से में सीसीटीवी कैमरा लगा होगा. उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों दिल्ली में हुई पुलिस महानिदेशकों की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्मार्ट पुलिसिंग की जरूरत बतायी थी. इसके बाद बीपीआरएंडडी (ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट) ने स्मार्ट थाना की रूप-रेखा तैयार की है. स्मार्ट थाना के लिए 34 पóो का खाका तैयार किया गया है. साथ ही स्मार्ट थाना का नक्शा भी राज्यों की पुलिस को उपलब्ध कराया गया है.
अपराध की समीक्षा की
रांची. डीजीपी डीके पांडेय ने सभी रेंज के डीआइजी के साथ बैठक की. बैठक में सभी जिलों के कानून-व्यवस्था और अपराध की स्थिति की समीक्षा की. वहीं अनुसंधान के लिए लंबित आपराधिक मामलों की समीक्षा के दौरान डीजीपी ने सभी डीआइजी को निर्देश दिये. बैठक में देवघर श्रवणी मेला में सुरक्षा इंतजाम की तैयारी की भी समीक्षा की.
राज्य में हैं 432 थाने
राज्य में भी कुल 432 थाना-ओपी हैं. इसमें से 337 थानों का भवन नया है. नये भवनों का निर्माण हाल के चार-पांच सालों में किया गया है. सभी का नक्शा एक जैसा है. नये भवन में थाना के काम के हिसाब से अलग-अलग कमरे बनाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement