Advertisement
नम आंखों से दी नवीन उरांव को अंतिम विदाई
बारीडीह में हुआ अंतिम संस्कार बेड़ो : पुलिस के जवान नवीन उरांव का शव शुक्रवार को पैतृक गांव बारीडीह (बेड़ो) लाया गया. शव के पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों को रोता देख वहां मौजूद लोगों की आंखे भी नम हो गयी. बाद में गांव के श्मशान घाट में उसके शव का […]
बारीडीह में हुआ अंतिम संस्कार
बेड़ो : पुलिस के जवान नवीन उरांव का शव शुक्रवार को पैतृक गांव बारीडीह (बेड़ो) लाया गया. शव के पहुंचते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया. परिजनों को रोता देख वहां मौजूद लोगों की आंखे भी नम हो गयी. बाद में गांव के श्मशान घाट में उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि उसके बड़े भाई ललित उरांव ने दी.
अंतिम संस्कार के दौरान क्षितिज कुमार राय, मुखिया राकेश भगत, पंचायत समिति सदस्य धनंजय कुमार राय, हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री वाणी कुमार राय, भाजपा के रंजन अधिकारी व मनोज नायक सहित कई लोग उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि लालपुर थाना परिसर स्थित बैरक में गुरुवार को नवीन उरांव का साथी जवान महादेव उरांव पिस्टल साफ कर रहा था. इसी दौरान गोली चल गयी. गोली लगने से एसआइएसएफ का जवान नवीन उरांव घायल हो गया था. उसे इरबा स्थित मेदांता अस्पताल में भरती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement