24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व मंत्री ददई दुबे गिरफ्तार, भेजा जेल

गढ़वा: पूर्व मंत्री सह इंटक नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को गुरुवार को एसपी के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन पर काम में बाधा डालने, एसपी व पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है. जेल ले जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई. पुलिस ने […]

गढ़वा: पूर्व मंत्री सह इंटक नेता चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे को गुरुवार को एसपी के आदेश पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. उन पर काम में बाधा डालने, एसपी व पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज करने का आरोप लगाया गया है. जेल ले जाने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हुई. पुलिस ने लाठी चार्ज किया. एक पुलिसकर्मी को चोट लगी.

विरोध का नेतृत्व करनेवाले छह कांग्रेसियों बड़ु दुबे, श्रीराम पांडेय, धीरज दुबे, धीरज तिवारी, सत्येंद्र तिवारी व राजू कुमार को हिरासत में लिया गया है. गढ़वा थाने में ददई दुबे के खिलाफ मामला (थाना कांड संख्या 268/15) दर्ज करते हुए भादवि की धारा 448, 341, 353, 427, 504, 506 लगायी गयी है. श्री दुबे ने भी एसपी के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

एसपी-ददई में झड़प : समाचार के अनुसार, ददई दुबे दोपहर 12.30 बजे एसपी के गोपनीय कार्यालय पहुंचे थे. इसी दौरान एसपी प्रियदर्शी आलोक के साथ उनकी तीखी झड़प हो गयी. एसपी ने श्री दुबे को तुरंत गिरफ्तार करने का आदेश दिया. ददई क ो गिरफ्तार कर पहले गढ़वा थाना लाया गया. फिर जेल भेज दिया गया. गढ़वा थाने से ददई दुबे क ो गाड़ी से जेल तक पहुंचाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. थाना परिसर व बाहर काफी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. उन्होंने श्री दुबे क ो जेल ले जाने का विरोध करते हुए उनकी गाड़ी रोक दी. थाना के सामने ही एनएच-75 को जाम कर दिया. कार्यकर्ता एसपी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. पुलिस ने लाठी चार्ज कर कार्यकर्ताओं को हटाया. झड़प में जवान इंदल पासवान का सिर फट गया.
एसपी ने कहा, उग्रवादी से मरवा देंगे : ददई
गढ़वा थाने में ददई दुबे ने पत्रकारों से कहा : सरकार के इशारे पर मुङो गिरफ्तार किया गया है. मैं अंगरक्षक मांगने व अपने क्षेत्र के एक व्यक्ति के काम से एसपी के गोपनीय कार्यालय में गया था. एसपी ने कड़े तेवर में बात करते हुए र्दुव्‍यवहार किया. धमकी दी कि तुम हीरो बनते हो, उग्रवादी से मरवा देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें