इनके दबाव में सुपरवाइजर व दैनिक वेतनभोगी कर्मी अवैध राशि उगाही करते हैं. जो इन पदाधिकारियों की बात नहीं मानते, उनको नौकरी से हाथ धोना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के पास पहुंचा है. नगर आयुक्त ने मामले की जांच करने का आदेश दिया है.
इस पर नगर आयुक्त ने दोनों वार्डो के सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इसके बाद वार्ड 53 के सुपरवाइजर धनंजय पांडेय ने स्पष्टीकरण दिया है कि वार्ड 53 के सीएसओ गोपाल राम व जोनल सुपरवाइजर दीपक कुमार जानबूझ कर गलत काम करने को कहते हैं. सीएसओ गोपाल राम अक्सर दानापानी (रकम) की मांग करते हैं. इसे पूरा नहीं करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है. सीएसओ की मांग पर जोनल सुपरवाइजर दीपक भी कहते हैं कि बिना दानापानी के कितने दिन काम करोगे. जब इन लोगें ने दानापानी से इनकार किया, तो उनकी शिकायत नगर आयुक्त से कर दी गयी. वार्ड नौ के सुपरवाइजर जय शंकर ने अपने स्पष्टीकरण में लिखा है कि उन्हें जोनल सुपरवाइजर धीरज कुमार व सीएसओ गणोश राम अनुपस्थित कर्मचारियों की हाजिरी बनाने के लिए भी दबाव देते हैं. ऐसा नहीं करने पर सुपरवाइजर व सीएसओ ने उन्हें फंसा दिया.