24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिन्हें करनी है निगरानी, वही मांग रहे दाना-पानी

रांची: रांची नगर निगम शहर को साफ रखने में तो विफल रहा है, पर सफाई के नाम पर किस कदर लूट मची है, इसका खुलासा होता रहता है. इस दफा खुद निगम के ही कर्मचारियों ने अपने वरीय अधिकारियों पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. इनका आरोप है कि सफाई कार्य की मॉनिटरिंग में […]

रांची: रांची नगर निगम शहर को साफ रखने में तो विफल रहा है, पर सफाई के नाम पर किस कदर लूट मची है, इसका खुलासा होता रहता है. इस दफा खुद निगम के ही कर्मचारियों ने अपने वरीय अधिकारियों पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है. इनका आरोप है कि सफाई कार्य की मॉनिटरिंग में लगे सीएसओ व जोनल सुपरवाइजर अवैध कमाई के चक्कर में पड़े रहते हैं.

इनके दबाव में सुपरवाइजर व दैनिक वेतनभोगी कर्मी अवैध राशि उगाही करते हैं. जो इन पदाधिकारियों की बात नहीं मानते, उनको नौकरी से हाथ धोना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के पास पहुंचा है. नगर आयुक्त ने मामले की जांच करने का आदेश दिया है.

क्या है मामला
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नौ व वार्ड 53 के सुपरवाइजरों की शिकायत वहां के सीएसओ व जोनल सुपरवाइजरों ने नगर आयुक्त से की है. शिकायत में कहा गया कि दोनों वार्डो के सुपरवाइजर काम में कोताही बरतते हैं. इससे निगम की सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है.

इस पर नगर आयुक्त ने दोनों वार्डो के सुपरवाइजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया. इसके बाद वार्ड 53 के सुपरवाइजर धनंजय पांडेय ने स्पष्टीकरण दिया है कि वार्ड 53 के सीएसओ गोपाल राम व जोनल सुपरवाइजर दीपक कुमार जानबूझ कर गलत काम करने को कहते हैं. सीएसओ गोपाल राम अक्सर दानापानी (रकम) की मांग करते हैं. इसे पूरा नहीं करने पर नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है. सीएसओ की मांग पर जोनल सुपरवाइजर दीपक भी कहते हैं कि बिना दानापानी के कितने दिन काम करोगे. जब इन लोगें ने दानापानी से इनकार किया, तो उनकी शिकायत नगर आयुक्त से कर दी गयी. वार्ड नौ के सुपरवाइजर जय शंकर ने अपने स्पष्टीकरण में लिखा है कि उन्हें जोनल सुपरवाइजर धीरज कुमार व सीएसओ गणोश राम अनुपस्थित कर्मचारियों की हाजिरी बनाने के लिए भी दबाव देते हैं. ऐसा नहीं करने पर सुपरवाइजर व सीएसओ ने उन्हें फंसा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें