एसोसिएशन ने बंद को सफल बताया.एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि एक दिन की बंदी से सरकार को 3.75 करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है. प्रति दिन राज्य में 45 लाख लीटर डीजल व 14 लाख लीटर पेट्रोल की बिक्री होती है. इससे राज्य में 34.50 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. एसोसिएशन ने डीजल पर बढ़ाये गये वैट को वापस करने की मांग के साथ यह हड़ताल बुलायी थी. एसोसिएशन के अनुसार, डीजल पर वैट बढ़ाने के कारण राज्य के पेट्रोल पंप संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. राज्य के लगभग 775 पेट्रोल पंप नुकसान में आ गये हैं. पड़ोसी राज्यों में तेल सस्ता होने से यहां के पेट्रोल पंपों की बिक्री गिर गयी है.
Advertisement
बंद रहे पंप, 3.75 करोड़ के राजस्व का हुआ नुकसान
रांची: गुरुवार को राज्य के लगभग 1100 पेट्रोल पंप बंद रहे. सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की. झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के बैनर तले पेट्रोल पंप संचालकों ने गुरुवार को दिन भर पंप नहीं खोले. रांची में केवल खुखरी पेट्रोल पंप से ही […]
रांची: गुरुवार को राज्य के लगभग 1100 पेट्रोल पंप बंद रहे. सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पेट्रोल पंप संचालकों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल की. झारखंड पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के बैनर तले पेट्रोल पंप संचालकों ने गुरुवार को दिन भर पंप नहीं खोले. रांची में केवल खुखरी पेट्रोल पंप से ही तेल की बिक्री हुई है.
सरकार 31 जुलाई तक करे निर्णय
एसोसिएशन ने कहा है कि 31 जुलाई तक सरकार इस पर निर्णय करे, नहीं तो पंप संचालक आगे की रणनीति बनायेंगे. दो अगस्त को एसोसिएशन की आम सभा में रणनीति तैयार की जायेगी. सरकार ने कदम नहीं उठाये, तो 12, 24 व 36 घंटे तक की हड़ताल बुलायी जायेगी. एसोसिएशन ने सरकार से कमेटी बना कर वैट से पड़ रहे प्रभाव की जानकारी हासिल करने की मांग की है. कहा गया कि डीजल झारखंड में सबसे महंगा है, पड़ोसी राज्यों से सीमावर्ती क्षेत्रों की तुलना की जानी चाहिए थी, न की राज्य के प्रमुख शहरों में डीजल-पेट्रोल की दर की तुलना की जानी चाहिए. सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. सरकारी क्रय का भुगतान साप्ताहिक करने, ल्यूब्रिकेंट पर प्रथम बिंदु टैक्स व पेट्रोल पंपों में सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की गयी है. जल्द ही बैठक कर आगे की रणनीति बनायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement