यदि इसमें गड़बड़ी की गयी है, तो निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. श्री गीते ने यह बात प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कही. वहीं एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि स्टेडियम की भूमि सिर्फ खेल के लिए दी गयी थी. न कि क्लब और रेस्त्रं चलाने के लिए. वहां जो क्लब चल रहा है वह पूरी तरह अवैध है.
जहां तक उनके द्वारा क्लब की सदस्यता की मांग की बात है, तो उन्होंने ऐसी कोई मांग जेएससीए प्रबंधन से नहीं की थी. क्लब ही अवैध है, तो सदस्यता कहां से लेता. इस मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.