मांडऱ: ऑक्सब्रिज स्कूल मांडर में गुरुवार को राष्ट्रीय स्तर की वुशु प्रतियागिता में चयनित पांचवीं कक्षा की छात्र शालु रागिनी मिंज व चौथी कक्षा के छात्र विकास कुमार सहित अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया़.
इस दौरान प्राचार्य अनुराग खलखो ने बताया कि 23 व 24 मई को रांची के मुरी में झारखंड वुशु एसोसिएशन की ओर से राज्यस्तरीय जूनियर वुशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इसमें ऑक्सब्रिज स्कूल की शालु रागिनी मिंज व विकास कुमार के अलावा कैफ अहमद, मनोरमा कच्छप, नितेश कुमार, राहुल मिंज, पवन उरांव, सुमन सुरभि, शिवम तिग्गा, प्रियांशु तथा ऋतिक उरांव ने भाग लिया था़ जिसमे शालु रागिनी मिंज व विकास कुमार ने कांस्य पदक जीत कर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया है़ इन्हें मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षक, छात्र-छात्रएं व अन्य मौजूद थे.