17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटिया-खड़गपुर पैसेंजर आज पुरुलिया तक ही जायेगी

रांची : 58026 हटिया-खड़गपुर पैसेंजर शुक्रवार को पुरुलिया तक ही जायेगी व वहीं से वापस हो जायेगी.पुरुलिया से खड़गपुर तक यह ट्रेन रद्द रहेगी. मालूम हो कि पियारडोबा-बिष्णुपुर स्टेशन के बीच लीमिट हाईट सव वे बनाये जाने के कारण शुक्रवार को साढ़े सात घंटे का पावर ब्लॉक लिया गया है.झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर आज रद्द रहेगीरांची : […]

रांची : 58026 हटिया-खड़गपुर पैसेंजर शुक्रवार को पुरुलिया तक ही जायेगी व वहीं से वापस हो जायेगी.पुरुलिया से खड़गपुर तक यह ट्रेन रद्द रहेगी. मालूम हो कि पियारडोबा-बिष्णुपुर स्टेशन के बीच लीमिट हाईट सव वे बनाये जाने के कारण शुक्रवार को साढ़े सात घंटे का पावर ब्लॉक लिया गया है.झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर आज रद्द रहेगीरांची : झारसुगुड़ा-हटिया पैसेंजर शुक्रवार को रद्द रहेगी.गुरुवार को हटिया से खुलनेवाली झारसुगुड़ा पैसेंजर झारसुगुड़ा के बजाय ओरगा से ही वापस आ जाने के कारण इसे रद्द करना पड़ा.मालूम हो कि इसी ट्रेन का कोच वापसी में भी लगता है. राजधानी एक्सप्रेस में एसी टू का एक कोच बढ़ारांची : रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया गोमो व डालटेनगंज के एसी टू टायर में एक-एक कोच बढ़ा दिया गया है. गोमो रूट में पहले एसी टू टायर का चार व डालटेनगंज में पांच कोच लगता था.इसके लगने से यात्रियों को काफी लाभ होगा.मालूम हो कि इसमें प्रतिक्षा सूची लंबी रहती थी.इसे देखते हुए स्थायी तौर पर यह कोच बढ़ा दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें