भोपाल. ज्वलंत विषयों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने गुरुवार को कहा कि व्यापमं पर फिल्म बनाने के लिए इस विषय का अध्ययन करेंगे. ‘राजनीति’ और ‘आरक्षण’ जैसी चर्चित फिल्म बनानेवाले झा ने व्यापमं पर फिल्म बनाने के सवाल पर कहा, ‘मैं जरूर इस विषय पर अध्ययन करूंगा. लोगों को इसके बारे में पता चलना चाहिए और देश में इस विषय पर बहस होनी चाहिए.’ हालांकि, उन्होने यह भी कहा, ‘फिलहाल इस विषय पर फिल्म बनाने पर मैं कुछ भी कह पाने की स्थिति में नहीं हूं, क्योंकि मैं किसी भी फिल्म को बनाने के लिए उसकी पटकथा पर सामान्यत: चार से पांच साल काम करता हूं.’ मध्यप्रदेश में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश व सरकारी पदों पर भर्तियों के लिए हुए कथित व्यापमं घोटाले के वर्ष 2013 में सामने आने के बाद अब तक 40 आरोपियों और गवाहों की मौत हो चुकी है. करोड़ों रुपये के इस घोटाले में कथित तौर पर कई नौकरशाहों और राजनीतिक नेताओं की संलिप्तता है. प्रसिद्घ फिल्म निर्देशक झा इस समय गंगाजल-2 की शूटिंग के सिलसिले में अपने दल के साथ भोपाल में हैं.
BREAKING NEWS
व्यापमं पर फिल्म बनाने के लिए करेंगे अध्ययन : प्रकाश झा
भोपाल. ज्वलंत विषयों पर फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्म निर्देशक प्रकाश झा ने गुरुवार को कहा कि व्यापमं पर फिल्म बनाने के लिए इस विषय का अध्ययन करेंगे. ‘राजनीति’ और ‘आरक्षण’ जैसी चर्चित फिल्म बनानेवाले झा ने व्यापमं पर फिल्म बनाने के सवाल पर कहा, ‘मैं जरूर इस विषय पर अध्ययन करूंगा. लोगों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement