12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों में तेजी लाये ……ओके

फोटो 7. बैठक करते कमिश्नर. फोटो 8. उपस्थित अधिकारी.-अड़की एक्शन प्लान की बैठक आयुक्त ने कहा(फ्लैग)खूंटी. अड़की एक्शन प्लान की बैठक गुरुवार को आयुक्त केके खंडेवाल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर आयुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने मोबाइल मेडिकल यूनिट को […]

फोटो 7. बैठक करते कमिश्नर. फोटो 8. उपस्थित अधिकारी.-अड़की एक्शन प्लान की बैठक आयुक्त ने कहा(फ्लैग)खूंटी. अड़की एक्शन प्लान की बैठक गुरुवार को आयुक्त केके खंडेवाल की अध्यक्षता में हुई. मौके पर आयुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने मोबाइल मेडिकल यूनिट को नियमित रूप से सुदूर गांवों मंे जाकर कैंप लगाने का निर्देश दिया. आयुक्त ने कोर एरिया के चिह्नित पंचायतों में कौशल विकास के लिए चल रही योजनाओं की जानकारी ली. डीसी प्रसाद कृष्ण बाघमारे ने आयुक्त को बताया कि कौशल विकास योजना के तहत 30 किसानों को लाह की खेती तथा 10 युवकों को वेल्डिंग का प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है. अड़की में लाह प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किया गया है. शिक्षा विभाग की समीक्षा में मात्र 11 टीचर की प्रतिनियुक्ति कोर एरिया में किये जाने पर आयुक्त ने असंतोष जाहिर करते हुए प्राथमिकता के आधार पर और शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति संबंधित क्षेत्र में करने को कहा. सोलर लालटेन की उपलब्धता पर भी जोर दिया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी को छात्रवृत्ति का तुरंत भुगतान करने व साइकिल देने को कहा.भूमि संरक्षण विभाग को टै्रक्टर का वितरण लाभुकों के बीच देने को कहा.इधर, गुटजोरा पंचायत के घाघरा गांव में पीसीसी पथ का निरीक्षण करने के बाद आयुक्त ने गुणवत्ता में सुधार करने करने का निर्देश दिया. वहीं हुटार में बने बाजार शेड के चबूतरा की गुणवत्ता पर असंतोष जताया. आयुक्त ने फूदी सामुदायिक भवन का निरीक्षण भी किया.बैठक में एसपी अनीश गुप्ता, डीडीसी देवेंद्र भूषण सिंह, एसडीओ नीरजा कुमारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें