तसवीर ट्रैक पर है- स्कूलों में बसों की जांच में डीटीओ ने पाया-सीट के नीचे बैग रखने की व्यवस्था नहीं थी-अग्निशामक मशीनें पुरानी वरीय संवाददाता रांचीजिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने गुरुवार को शहर के चार निजी स्कूलों में जाकर बसों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने लोयला स्कूल, डीएवी नंदराज, सेंट्रल एकेडमी व मनन विद्यालय में बसों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि डीएवी नंदराज स्कूल की बसों की खिड़कियों में ग्रिल नहीं लगे हैं. स्कूल प्रबंधन से जब कारण पूछा गया कि तो बताया कि ग्रिल बनने गया है. एक -दो दिनों में लग जायेगी. तीन बसों की खिड़कियों में ग्रिल नहीं थे. वहीं सेंट्रल एकेडमी स्कूल की सारे बसें नयी थीं लेकिन, उसमें ड्रिकिंग वाटर की सुविधा नहीं थी. साथ ही सीट के नीचे स्कूल बैग रखने की भी व्यवस्था नहीं थी. जिला परिवहन पदाधिकारी श्री पासवान ने स्कूल प्रबंधन को तत्काल सुविधा बढ़ाने का निर्देश दिया. वहीं लोयला स्कूल प्रबंधन से बसों को अप टू डेट करने को कहा गया. जिला परिवहन पदाधिकारी श्री पासवान ने कहा कि बसों के निरीक्षण की कार्रवाई जारी रहेगी.
BREAKING NEWS
बसों की खिड़कियों में नहीं लगे थे ग्रिल
तसवीर ट्रैक पर है- स्कूलों में बसों की जांच में डीटीओ ने पाया-सीट के नीचे बैग रखने की व्यवस्था नहीं थी-अग्निशामक मशीनें पुरानी वरीय संवाददाता रांचीजिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने गुरुवार को शहर के चार निजी स्कूलों में जाकर बसों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने लोयला स्कूल, डीएवी नंदराज, सेंट्रल एकेडमी व मनन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement