नगरऊंटारी . अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार शाह ने गुरुवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ट में खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर सभी ग्राम पंचायत पर्यवेक्षकों व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्रों को डीलर के साथ जोड़ना है. डीएलओ, पंचायत सेवक व डीलर तीनों के सहयोग से वैसे व्यक्ति जो गृह विहीन हो, विधवा हो, जिनकी आयु सात वर्ष से अधिक हो, वैसे नि:शक्त व्यक्ति जिनकी नि:शक्ता 40 प्रतिशत हो, एड्स, कैंसर, कुष्ट रोग से पीडि़त, परित्यागता हो तो उनसे घोषणा पत्र लेकर नाम जोड़ने की कार्रवाई किया जाना है. उन्होंने कहा कि वैसे लोग जिनके पास पक्का मकान हो, सरकारी संस्थान में काम करते हों, या किसी उपक्रम में काम करते हों उनकी सूची तैयार करना है. एसडीओ ने सभी पंचायतों में स्थित मतदान केंद्रों की जानकारी लिया. उन्होंने हर हाल में उक्त कार्य को 15 जुलाई तक पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अजीत कुमार सिंह, विद्याभूषण राम, राम प्रसाद सिंह सहित सभी ग्राम पंचायत पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
ओके…..15 तक कार्य पूरा करें : एसडीओ
नगरऊंटारी . अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार शाह ने गुरुवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ट में खाद्य सुरक्षा योजना को लेकर सभी ग्राम पंचायत पर्यवेक्षकों व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक मतदान केंद्रों को डीलर के साथ जोड़ना है. डीएलओ, पंचायत सेवक व डीलर तीनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement