सांसद सह वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने विष्णुगढ़ का दौरा कियाफोटो : भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का किया स्वागत.विष्णुगढ़. हजारीबाग सांसद सह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने विष्णगढ़ का दौरा किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सात माइल मोड़ के पास उनका स्वागत किया. उन्होंने जमुनिया डैम का निरीक्षण किया. मंत्री ने कोनार के पदाधिकारियों के साथ बैठक की तथा ग्रामीणों की जन समस्याओं को सुना. पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर महतो ने कहा कि एसआइपी से कोई कार्य नहीं चल रहा है और न पैसा आ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि डीवीसी के पास लगभग 2000 एकड़ जमीन परती पड़ा हुआ है. जिस पर प्लांट लगाया जा सकता है. इससे हजारों युवकों को रोजगार मिल सकता है. भागी पासवान ने कहा कि कोनार सिंचाई परियोजना टनेल के कारण बनासो की जनता को पानी की समस्या हो रही है. गोपाल प्रसाद ने कहा कि 1983 में कोनार डैम में उच्च विद्यालय स्थापित हुई. जिसे आज तक मान्यता नहीं मिल पाया है. सारी समस्याओं को सुनने के बाद श्री सिन्हा ने कहा कि यह बहुत ही दुखद बात है. इस व्यवस्था को ठीक करने में पांच से 10 वर्ष तक का समय लगेगा. आपलोगों का साथ मिला तो कंधे से कंधा मिला कर आप लोगों की सेवा करेंगे. मंत्री अचलजामो गये. राम सागर बांध का निरीक्षण किया. टाटीझरिया प्रखंड के खंभवा गांव गये. वहां स्व श्याम किशोर सिंह के परिजनों से मिल कर उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया. मौके पर भाजपा नेता कुमार महेश सिंह, विपिन कुमार सिन्हा, अनिल मिश्रा, सुरेंद्र सिन्हा, सुनील सिन्हा, अनंत किशोर सिंह मधुसूदन प्रसाद, शंभुनाथ पांडेय, डोमन गुप्ता, शंकर गुप्ता आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जमुनिया डैम का निरीक्षण किया
सांसद सह वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने विष्णुगढ़ का दौरा कियाफोटो : भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री का किया स्वागत.विष्णुगढ़. हजारीबाग सांसद सह केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने विष्णगढ़ का दौरा किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सात माइल मोड़ के पास उनका स्वागत किया. उन्होंने जमुनिया डैम का निरीक्षण किया. मंत्री ने कोनार के पदाधिकारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement