24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में पड़ोसी राज्यों की तुलना में डीजल की कीमत कम: निधि खरे

नौ जुलाई को सभी पेट्रोल पंपों को बंद रखने के निर्णय को वापस लेने का अनुरोधवरीय संवाददातारांची. वाणिज्य-कर विभाग की आयुक्त सह सचिव निधि खरे ने कहा कि झारखंड में अभी भी पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल एवं डीजल की कीमत कम है. उन्होंने पेट्रोलियम एसोसिएशन द्वारा नौ जुलाई को राज्य के सभी पेट्रोल […]

नौ जुलाई को सभी पेट्रोल पंपों को बंद रखने के निर्णय को वापस लेने का अनुरोधवरीय संवाददातारांची. वाणिज्य-कर विभाग की आयुक्त सह सचिव निधि खरे ने कहा कि झारखंड में अभी भी पड़ोसी राज्यों की तुलना में पेट्रोल एवं डीजल की कीमत कम है. उन्होंने पेट्रोलियम एसोसिएशन द्वारा नौ जुलाई को राज्य के सभी पेट्रोल पंपों को बंद करने के बाबत यह कहा. उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार की ओर से किये गये डीजल एवं पेट्रोल पर वैट वृद्घि के विरोध में संगठन ने आंदोलन का निर्णय लिया है. श्रीमती खरे ने झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं ओडि़शा की तुलना में डीजल एवं पेट्रोल की दर को देखते हुए पेट्रोलियम एसोसिएशन से अनुरोध किया है कि लोक हित को ध्यान में रखते हुए नौ जुलाई को सभी पेट्रोल पंप को बंद रखने के निर्णय को वापस लें. क्या है जुलाई 2015 में पेट्रोल व डीजल की दरराज्यडीजल(रु/ली)पेट्रोलबिहार55़.8274़10प. बंगाल54.7474.99छत्तीसगढ़55़.6668.74झारखंड55.4068.32ओडि़शा55.4168.57

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें