प्रतिनिधि. बसियाबसिया थाना क्षेत्र के खटखुरा गांव के समीप पीएलएफआइ ने बस कंडक्टर लसिया गांव निवासी मिस्टर की गोली मार कर हत्या कर दी. उसे बस से उतारा और बीच सड़क पर ही गोली मार दी. घटना बुधवार की शाम सात बजे की है. घटना की सूचना पर पुलिस खटखोर गांव की ओर रवाना हो गयी है. घटना के बाद पीएलएफआइ ने कुछ मीडियाकर्मियोंे को फोन कर घटना की जिम्मेवारी ली है. इस घटना के बाद बस के चालक, खलासी व यात्री डरे हुए हैं. जानकारी के अनुसार बस कुरकुरा जा रहा था. तभी खटखुरा गांव के समीप मुख्य सड़क पर उग्रवादियों ने बस को रोक लिया. उग्रवादियों की संख्या तीन से चार बतायी जा रही है. इसके बाद कंडक्टर का नाम मिस्टर पुकार कर उसे बस से उतार लिया. फिर बस को आगे बढ़ाने के लिए कहा. डर से चालक बस लेकर आगे बढ़ गया. जैसे ही बस आगे बढ़ी उग्रवादियों ने मिस्टर को गोली मार दी. बस अभी कुरकुरा में लगी हुई है. घटना के बाद से सभी डरे हुए हैं. एक अपराधी को ग्रामीणों ने बंधक बनायाबसिया. बसिया थाना के नारेकेला गांव के ग्रामीणों ने एक अपराधी को बंधक बना लिया है. उसे स्कूल परिसर में बांध कर रखा गया है. उसकी पिटाई भी की गयी है. जबकि दो अपराधी भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम सात बजे तीन अपराधी लूटपाट के इरादे से नारेकेला गांव के समीप पहुंचे थे. गांव के ही कुछ लोगों को लूटपाट कर रहे थे. तभी ग्रामीण एकजुट हुए और तीनों को घेर लिया. इसमें ग्रामीणों ने खदेड़ कर एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि दो लोग भाग गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. लेकिन आठ बजे तक पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी.
बस कंडक्टर की गोली मार कर हत्या
प्रतिनिधि. बसियाबसिया थाना क्षेत्र के खटखुरा गांव के समीप पीएलएफआइ ने बस कंडक्टर लसिया गांव निवासी मिस्टर की गोली मार कर हत्या कर दी. उसे बस से उतारा और बीच सड़क पर ही गोली मार दी. घटना बुधवार की शाम सात बजे की है. घटना की सूचना पर पुलिस खटखोर गांव की ओर रवाना हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement