25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्गा व्यवसायी से लूटपाट के मामले में दो गिरफ्तार

पांच अपराधियों ने हथियार के बल दिया था घटना को अंजाम फोटो अमित दास देंगे रांची: पुलिस की टीम ने सिल्ली थाना क्षेत्र के रांची-पुरुलिया मार्ग के कीता ग्राम में मुरगा व्यवसायी अब्दुल रहमान को रोक कर एक लाख रुपये लूट लेने के मामले में दो अपराधियों समीर अंसारी और मुख्तार आलम को गिरफ्तार किया […]

पांच अपराधियों ने हथियार के बल दिया था घटना को अंजाम फोटो अमित दास देंगे रांची: पुलिस की टीम ने सिल्ली थाना क्षेत्र के रांची-पुरुलिया मार्ग के कीता ग्राम में मुरगा व्यवसायी अब्दुल रहमान को रोक कर एक लाख रुपये लूट लेने के मामले में दो अपराधियों समीर अंसारी और मुख्तार आलम को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधी सदर थाना क्षेत्र के गढ़ाटोली के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दोनों को लोअर बाजार थाना क्षेत्र गिरफ्तार किया है. अपराधियों के पास से पुलिस को 34 हजार रुपये समेत अन्य सामान मिले हैं. इस घटना में शामिल तीन अन्य अपराधी महताब आलम, सज्जाद अंसारी और तनवीर आलम फरार है. पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है. तनवीर मूल रूप से समस्तीपुर का रहनेवाला है.ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने बुधवार को अपने कार्यालय में बताया कि गत— जुलाई को बोलेरो पिकअप वैन को कार में सवार पांच लोगों ने ओवरटेक किया था और लूटपाट की थी. इस मामले में सिल्ली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. छापेमारी में सिल्ली थाना प्रभारी सुजीत राय, लोअर बाजार थाना प्रभारी धर्मदेव पासवान समेत अन्य पुलिसकर्मी थे. बरामद सामान -इंडिगो सीएस कार (जेएच01बीपी- 6064)- मोबाइल फोन दो पीस – नकद 34 हजार रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें