मुख्य सचिव ने की नमामि गंगे योजना की समीक्षावरीय संवाददातारांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने नगर विकास विभाग और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया है कि साहेबगंज एवं राजमहल में नगरपालिका के कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी व्यावसायिक संस्थानों को दें. संस्थान अपने सीएसआर के तहत इस कार्य को निष्पादित करेंगे. मुख्य सचिव बुधवार को अपने कार्यालय में नमामि गंगे योजना के तहत गंगा के जीणार्ेद्धार हेतु समेकित कार्य योजना की समीक्षा बैठक कर रहे थे. मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण के समीक्षा क्रम में कहा कि साहेबंगज और राजमहल में नगर पालिका के ठोस कचरा प्रबंधन के अतिरिक्त गंगा नदी के शहरी तट का विकास भी जरूरी है. इसके तहत गंगा के तट पर घाट का निर्माण, विकसित एवं आधुनिक शव दाह गृह का निर्माण, सार्वजनिक शौचालय एवं चेंज रूम का निर्माण और प्रकाश की व्यवस्था की जायेगी. मुख्य सचिव ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान का भी मुख्य घटक सार्वजनिक एवं निजी शौचालय निर्माण भी है. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव एपी सिंह ने बताया कि अब तक 5151 शौचालय का निर्माण किया जा चुका है. बैठक में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव एपी सिंह एवं नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह उपस्थित थे.
कचरा प्रबंधन का काम कॉरपोरेट घरानों से करायें
मुख्य सचिव ने की नमामि गंगे योजना की समीक्षावरीय संवाददातारांची : मुख्य सचिव राजीव गौबा ने नगर विकास विभाग और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को निर्देश दिया है कि साहेबगंज एवं राजमहल में नगरपालिका के कचरा प्रबंधन की जिम्मेदारी व्यावसायिक संस्थानों को दें. संस्थान अपने सीएसआर के तहत इस कार्य को निष्पादित करेंगे. मुख्य सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement