25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम ने भाई-बहन को दिलायी आर्थिक मदद

त्रजेएलए विश्वविद्यालय के सचिव ने भरी भाई-बहन की फीसत्रसचिव ने पूरे डिग्री कोर्स का फीस वहन करने का वचन दियामथुरा. आइआइटी प्रवेश परीक्षा में स्थान बना लेने के बाद भी एडमीशन फीस में कमी के चलते मेधावी भाई-बहन का सपना टूटने के कगार पर था कि जिलाधिकारी दोनों की मदद को आगे आये और उन्हें […]

त्रजेएलए विश्वविद्यालय के सचिव ने भरी भाई-बहन की फीसत्रसचिव ने पूरे डिग्री कोर्स का फीस वहन करने का वचन दियामथुरा. आइआइटी प्रवेश परीक्षा में स्थान बना लेने के बाद भी एडमीशन फीस में कमी के चलते मेधावी भाई-बहन का सपना टूटने के कगार पर था कि जिलाधिकारी दोनों की मदद को आगे आये और उन्हें एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया करायी. मथुरा के एक गांव के भाई-बहन ने मंगलवार को तहसील दिवस पर मदद की गुहार लगायी, तो जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जीएलए विश्वविद्यालय के सचिव से संपर्क कर उन्हें आर्थिक मदद दिलायी. उन्होंने बताया कि मांट तहसील के ग्राम सभा कोलाहर के जटपुरा गांव निवासी कालीचरण की पुत्री विनीता (3044वीं रैंक) तथा पुत्र सुधीर (5683वीं रैंक) के बारे में उन्हें पता चला था. विवि सचिव नीरज अग्रवाल ने ऐसे मेधावी बच्चों को भविष्य में आगे बढ़ने में पूरी मदद देने का संकल्प लेते हुए पूरे डिग्री कोर्स की फीस वहन करने का भी वचन दिया. उन्होंने मंगलवार को ही हाथों-हाथ एक लाख रुपये का चेक जिलाधिकारी के हाथों बच्चों व उनके परिजनों को दिलवा दिया. मुख्यमंत्री के स्तर से भी इन बच्चों को आर्थिक मदद दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें