रांचीः डोरंडा थाना क्षेत्र के हिनू पोखर टोली के समीप गुरुवार को दिन लगभग 1.30 बजे शूटर और हथियार सप्लायर राकेश उर्फ राखी (37) की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. उसे आठ गोली मारी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बाइक से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही पोखरटोली इलाके में सनसनी फैल गयी.
सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची, जहां से पुलिस ने पांच खोखा, 25 हजार नकद और दो मोबाइल बरामद की है. पुलिस के अनुसार हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. पुलिस अब तक गोली चलानेवालों का खुलासा नहीं कर पायी है.
जेल जा चुका था राखी
जानकारी के अनुसार राकेश उर्फ राखी बिहार और झारखंड में हथियार सप्लाई के धंधे से जुड़ा हुआ था. इस मामले में वह कई बार जेल भी जा चुका है. वह पुलिस के लिए मुखबिरी का भी काम कर चुका है. हाल ही में वह जेल से निकला था. वह करम चौक गंगा नगर में रह रहा था और जमीन कारोबार से जुड़ा था. जमीन को लेकर ही उसका विवाद सिमलिया निवासी बुधु कच्छप सहित कुछ अन्य लोगों से चल रहा था.
पति के पीछे पड़े थे शूटर: पत्नी
घटना की सूचना मिलते ही राखी की पत्नी दीपमाला पुत्री के साथ रिम्स पहुंची. पुलिस को उसने बताया कि राखी सुबह लगभग 10 बजे बाइक से निकला था. पत्नी के अनुसार कुछ दिनों से उसके पीछे शूटर पड़े थे. राखी का एक बेटा आयुष (आठ वर्ष) देहरादून में पढ़ता है. इधर, पुलिस घटना के बाद छापेमारी कर रही है.