Advertisement
अब सात शहरों में बिजली फ्रेंचाइजी
रांची : झारखंड के सात शहरों में बिजली वितरण फ्रेंचाइजी की निविदा इस माह निकाली जायेगी. इसके पूर्व बिजली वितरण कंपनी द्वारा एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट(इओआइ) निकाला गया था, जिसमें सभी शहरों के लिए नौ कंपनियों ने अपनी रुचि दिखायी है. टाटा पावर और सीइएसइ ने छह-छह शहरों के लिए रुचि दिखायी है. बताया गया कि […]
रांची : झारखंड के सात शहरों में बिजली वितरण फ्रेंचाइजी की निविदा इस माह निकाली जायेगी. इसके पूर्व बिजली वितरण कंपनी द्वारा एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट(इओआइ) निकाला गया था, जिसमें सभी शहरों के लिए नौ कंपनियों ने अपनी रुचि दिखायी है. टाटा पावर और सीइएसइ ने छह-छह शहरों के लिए रुचि दिखायी है.
बताया गया कि इस बार सभी शहरों में फ्रेंचाइजी कंपनी को बिजली देने के लिए बेस प्राइस पहले ही निर्धारित कर लिया जायेगा. महालेखाकार झारखंड को एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट की फाइल भेज कर बेस प्राइस निर्धारित करने का आग्रह किया गया है. महालेखाकार से बेस प्राइस निर्धारित होते ही निविदा जारी कर दी जायेगी, जो इस माह के अंत तक जारी होने की उम्मीद है. निविदा में अंतिम रूप से चयनित कंपनियों को ही संबंधित शहरों के लिए बिजली वितरण फ्रेंचाइजी नियुक्त किया जायेगा.
पहले भी हुआ था निर्णय, मामला कोर्ट में
बताया गया कि पिछली बार रांची व जमशेदपुर के लिए सीइएसइ व टाटा पावर को फ्रेंचाइजी नियुक्त किया गया था. पर तत्कालीन ऊर्जा मंत्री राजेंद्र सिंह ने फ्रेंचाइजी को रद्द कर दिया था. कंपनियों ने इस मामले को हाइकोर्ट में चुनौती दी है. यह मामला हाइकोर्ट में चल रहा है. इसकी वजह से सीइएसइ ने रांची तथा टाटा पावर ने जमशेदपुर शहरों के लिए इओआइ में भाग नहीं लिया है.
क्या काम करेगी फ्रेंचाइजी कंपनी
बिजली वितरण, लाइन मेंटेनेंस, मीटर रीडिंग, बिल कलेक्शन, नया विद्युत कनेक्शन समेत उपभोक्ताओं की तमाम शिकायतों को सुनने व दूर करने की जवाबदेही फ्रेंचाइजी कंपनी की होगी. इसके एवज में बोर्ड द्वारा उन्हें कमीशन दिया जायेगा.
जिन शहरों में फ्रेंचाइजी नियुक्त किये जायेंगे
रांची, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, गिरिडीह, हजारीबाग व रामगढ़
जिन कंपनियों ने
इओआइ में भाग लिया है
जुस्को, नोएडा पावर, टोरेंट पावर, इंडिया पावर, एस्सेल पावर, आइका, वेरेंची, मोंटोकालरे, जेएसडब्ल्यू, टाटा पावर व सीइएसइ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement