23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान की एनएबी ने जारी की भ्रष्टाचार के 150 बड़े मामलों की सूची

त्रप्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई व पंजाब के मुख्यमंत्री का नाम भी सूची में शामिलत्रसूची में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों, एक पूर्व राष्ट्रपति, मंत्रियों व शीर्ष नौकरशाहों के नाम एजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ का नाम भ्रष्टाचार के उन 150 बड़े घोटालों के मामले में मंगलवार को […]

त्रप्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भाई व पंजाब के मुख्यमंत्री का नाम भी सूची में शामिलत्रसूची में दो पूर्व प्रधानमंत्रियों, एक पूर्व राष्ट्रपति, मंत्रियों व शीर्ष नौकरशाहों के नाम एजेंसियां, इसलामाबादपाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ का नाम भ्रष्टाचार के उन 150 बड़े घोटालों के मामले में मंगलवार को जारी सूची में आया है, जो देश की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी. राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने देश में भ्रष्टाचार नहीं रोक पाने के सिलसिले में उसके खिलाफ दर्ज एक मामले में सुनवाई के दौरान सूची जमा की है, जिसमें दो पूर्व प्रधानमंत्रियों, एक पूर्व राष्ट्रपति, मंत्रियों और शीर्ष नौकरशाहों के नाम हैं. न्यायमूर्ति जव्वाद एस ख्वाजा की अध्यक्षतावाल तीन सदस्यीय पीठ ने एनएबी के अध्यक्ष और इसके अन्य अधिकारियों के खिलाफ मंजूर अहमद गौरी द्वारा इस साल की शुरुआत में दर्ज याचिका पर सुनवाई की. दस्तावेज दिखाता है कि एनएबी लाहौर के उपनगरों में 12.6 करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण के मामले में शरीफ बंधुओं के खिलाफ जांच कर रहा है. शीर्ष अदालत ने एनएबी रिपोर्ट पर असंतोष जताते हुए मामलों में और जानकारी जोड़ने का आदेश दिया. पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ पूर्व प्रधानमंत्रियों चौधरी सुजात हुसैन और राजा परवेज अशरफ पर अरबों रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें